यूपी में बस्ती की 16 सड़कों के बदल जाएंगे दिन, PDW ने बनाया करोड़ों का प्लान, देखें पूरी लिस्ट
Basti News In Hindi:
Basti News In Hindi: उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में कई सड़कों के दिन बेहतर होने वाले हैं.कई सड़कों फिर से बनाई जाएंगी तो कुछ पर पैच वर्क होगा. इसके लिए लोक निर्माण विभाग (PWD) की ने सवा सौ करोड़ का प्लान तैयार किया है. नई प्लानिंग में 10 साल पुरानी सड़कें भी शामिल है. ग्रामीण सड़कों को इस प्लान में जगह मिली है. PWD के प्रांतीय खंड और निर्माण खंड 1 विंग ने इन कामों का जिम्मा उठाया है.
3-राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर खतमसराय से मखौड़ा तक 12.20 किलोमीटर सड़क 5.50 मीटर चौड़ी बनेगी. इसके लिए 23.87 लाख रुपये आवंटित हैं
4- गोटवा-चिलता से होते उमरिया के 5.40 किलोमीटर मार्ग को भी 5.50 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा. इसके लिए 10.99 लाख रुपये अनुमोदित हुआ है.
5- लुंबिनी-दुद्धी मार्ग से जोड़ने वाली बहादुरपुर ब्लॉक मुख्यालय पर 10.30 किलोमीटर की सड़क 5.50 मीटर चौड़ी बनेगी. इसके लिए 29.94 लाख रुपये आवंटित हैं.
6-शिहारी से हवेलिया मार्ग
7-रुधौली क्षेत्र के नसीबगंज सिसवा मार्ग
8-बस्ती सदर के सोनूपार- रामपुर देवरिया 7 किलोमीटर से पिपरा सुकाली मार्ग
9- प्लॉस्टिक कांपलेक्स से जिगिना पकड़ी ह्दयी मार्ग
10-कोड़रा रसना मार्ग से भितेहरा बीएमसीटी मार्ग
11- एलआरपी से परसा हज्जाम मार्ग
12-जगदीशपुर से कबरा मार्ग
13-गनेशपुर से रघुनाथपुर वाया कैनपुरा मार्ग
14-भेलखा से मंझरिया पकड़ी ह्दयी मार्ग
15-बीएमसीटी से मरवटिया मार्ग
16-महसो- महुली से कुम्हिया मार्ग नवीनी करण के लिए प्लानिंग बनाई गई है.
PWD के एक्सईएन अवधेस प्रसाद ने कहा कि सभी रोड के काम तेजी से कराया जा रहा है. आगे की प्लानिंग तैयार हो रही है.