यूपी में बस्ती की 16 सड़कों के बदल जाएंगे दिन, PDW ने बनाया करोड़ों का प्लान, देखें पूरी लिस्ट

Basti News In Hindi:

यूपी में बस्ती की 16 सड़कों के बदल जाएंगे दिन, PDW ने बनाया करोड़ों का प्लान, देखें पूरी लिस्ट

Basti News In Hindi: उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में कई सड़कों के दिन बेहतर होने वाले हैं.कई सड़कों फिर से बनाई जाएंगी तो कुछ पर पैच वर्क होगा. इसके लिए लोक निर्माण विभाग (PWD) की ने सवा सौ करोड़ का प्लान तैयार किया है. नई प्लानिंग में 10 साल पुरानी सड़कें भी शामिल है. ग्रामीण सड़कों को इस प्लान में जगह मिली है. PWD के प्रांतीय खंड और निर्माण खंड 1 विंग ने इन कामों का जिम्मा उठाया है.

1- टिनिच-कप्तानगंज मार्ग- इस रोड पर काम शुरू हो गया है और यह सात मीटर चौड़ा बनेगी.रोड की कुल लंबाई 8.95 किलोमीटर है. इसके लिए 32.89 लाख रुपये आवंटित है.

2-बुधईपुर महुआपार मरवटिया मार्ग- यहां दुर्गा मंदिर तक सात मीटर चौड़ी सड़क बनेगी. 10.28 किलोमीटर लंबाई के लिए 21.90 लाख रुपये अनुमोदित हुए हैं. इसका टेंडर हो चुका है.

Basti News: सामाजिक विज्ञान विषय के 224 शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न यह भी पढ़ें: Basti News: सामाजिक विज्ञान विषय के 224 शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

3-राष्ट्रीय राजमार्ग 28  पर  खतमसराय से मखौड़ा तक 12.20 किलोमीटर सड़क 5.50 मीटर चौड़ी बनेगी. इसके लिए 23.87 लाख रुपये आवंटित हैं

बस्ती के इस गांव में मनरेगा घोटाले का आरोप, प्रशासन से कार्रवाई की मांग यह भी पढ़ें: बस्ती के इस गांव में मनरेगा घोटाले का आरोप, प्रशासन से कार्रवाई की मांग

4- गोटवा-चिलता से होते उमरिया के 5.40 किलोमीटर मार्ग को भी 5.50 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा. इसके लिए 10.99 लाख रुपये अनुमोदित हुआ है. 

Basti News: जयन्ती पर गुरु घासीदास के योगदान पर चर्चाः नाटक का मंचन, पुरस्कृत किये गये छात्र यह भी पढ़ें: Basti News: जयन्ती पर गुरु घासीदास के योगदान पर चर्चाः नाटक का मंचन, पुरस्कृत किये गये छात्र

5- लुंबिनी-दुद्धी मार्ग से जोड़ने वाली बहादुरपुर ब्लॉक मुख्यालय पर 10.30 किलोमीटर की सड़क 5.50 मीटर चौड़ी बनेगी. इसके लिए 29.94 लाख रुपये आवंटित हैं.

6-शिहारी से हवेलिया मार्ग 
7-रुधौली क्षेत्र के नसीबगंज सिसवा मार्ग
8-बस्ती सदर के सोनूपार- रामपुर देवरिया 7 किलोमीटर से पिपरा सुकाली मार्ग
9- प्लॉस्टिक कांपलेक्स से जिगिना पकड़ी ह्दयी मार्ग
10-कोड़रा रसना मार्ग से भितेहरा बीएमसीटी मार्ग
11- एलआरपी से परसा हज्जाम मार्ग
12-जगदीशपुर से कबरा मार्ग
13-गनेशपुर से रघुनाथपुर वाया कैनपुरा मार्ग
14-भेलखा से मंझरिया पकड़ी ह्दयी मार्ग
15-बीएमसीटी से मरवटिया मार्ग
16-महसो- महुली से कुम्हिया मार्ग नवीनी करण के लिए प्लानिंग बनाई गई है.

PWD के एक्सईएन अवधेस प्रसाद ने कहा कि सभी रोड के काम तेजी से कराया जा रहा है. आगे की प्लानिंग तैयार हो रही है.

On

About The Author

Vikas kumar Picture

“विकास कुमार पिछले 20 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उत्तर प्रदेश की राजनीति पर इनकी मजबूत पकड़ है, विधानसभा, प्रशासन और स्थानीय निकायों की गतिविधियों पर ये वर्षों से लगातार रिपोर्टिंग कर रहे हैं। विकास कुमार लंबे समय से भारतीय बस्ती से जुड़े हुए हैं और अपनी जमीनी समझ व राजनीतिक विश्लेषण के लिए पहचाने जाते हैं। राज्य की राजनीति पर उनकी गहरी पकड़ उन्हें एक भरोसेमंद पत्रकार की पहचान देती है