यूपी में बस्ती की 16 सड़कों के बदल जाएंगे दिन, PDW ने बनाया करोड़ों का प्लान, देखें पूरी लिस्ट

Basti News In Hindi:

यूपी में बस्ती की 16 सड़कों के बदल जाएंगे दिन, PDW ने बनाया करोड़ों का प्लान, देखें पूरी लिस्ट
basti breaking news basti news

Basti News In Hindi: उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में कई सड़कों के दिन बेहतर होने वाले हैं.कई सड़कों फिर से बनाई जाएंगी तो कुछ पर पैच वर्क होगा. इसके लिए लोक निर्माण विभाग (PWD) की ने सवा सौ करोड़ का प्लान तैयार किया है. नई प्लानिंग में 10 साल पुरानी सड़कें भी शामिल है. ग्रामीण सड़कों को इस प्लान में जगह मिली है. PWD के प्रांतीय खंड और निर्माण खंड 1 विंग ने इन कामों का जिम्मा उठाया है.

1- टिनिच-कप्तानगंज मार्ग- इस रोड पर काम शुरू हो गया है और यह सात मीटर चौड़ा बनेगी.रोड की कुल लंबाई 8.95 किलोमीटर है. इसके लिए 32.89 लाख रुपये आवंटित है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में बनेगा अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन, 5801 करोड़ रुपए का निवेश

2-बुधईपुर महुआपार मरवटिया मार्ग- यहां दुर्गा मंदिर तक सात मीटर चौड़ी सड़क बनेगी. 10.28 किलोमीटर लंबाई के लिए 21.90 लाख रुपये अनुमोदित हुए हैं. इसका टेंडर हो चुका है.

यह भी पढ़ें: यूपी में इस लिंक रोड का बदला अलाइनमेंट, दुकानदारों ने जमीन देने से किया मना

3-राष्ट्रीय राजमार्ग 28  पर  खतमसराय से मखौड़ा तक 12.20 किलोमीटर सड़क 5.50 मीटर चौड़ी बनेगी. इसके लिए 23.87 लाख रुपये आवंटित हैं

यह भी पढ़ें: बाराबंकी से लखनऊ तक बनेगा ऐलिवेटेड रोड, खर्च होंगे 2200 करोड़ रुपए

4- गोटवा-चिलता से होते उमरिया के 5.40 किलोमीटर मार्ग को भी 5.50 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा. इसके लिए 10.99 लाख रुपये अनुमोदित हुआ है. 

यह भी पढ़ें: लखनऊ में STF और FSDA का एक्शन, 3 लोगों से मिले 1.20 करोड़ के प्रतिबंधित इंजेक्शन

5- लुंबिनी-दुद्धी मार्ग से जोड़ने वाली बहादुरपुर ब्लॉक मुख्यालय पर 10.30 किलोमीटर की सड़क 5.50 मीटर चौड़ी बनेगी. इसके लिए 29.94 लाख रुपये आवंटित हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी में इन नायब तहसीलदारों को मिला प्रमोशन, देखें पूरी लिस्ट

6-शिहारी से हवेलिया मार्ग 
7-रुधौली क्षेत्र के नसीबगंज सिसवा मार्ग
8-बस्ती सदर के सोनूपार- रामपुर देवरिया 7 किलोमीटर से पिपरा सुकाली मार्ग
9- प्लॉस्टिक कांपलेक्स से जिगिना पकड़ी ह्दयी मार्ग
10-कोड़रा रसना मार्ग से भितेहरा बीएमसीटी मार्ग
11- एलआरपी से परसा हज्जाम मार्ग
12-जगदीशपुर से कबरा मार्ग
13-गनेशपुर से रघुनाथपुर वाया कैनपुरा मार्ग
14-भेलखा से मंझरिया पकड़ी ह्दयी मार्ग
15-बीएमसीटी से मरवटिया मार्ग
16-महसो- महुली से कुम्हिया मार्ग नवीनी करण के लिए प्लानिंग बनाई गई है.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के स्टेट GST राजस्व में गिरावट, जून में 4% की कमी दर्ज

PWD के एक्सईएन अवधेस प्रसाद ने कहा कि सभी रोड के काम तेजी से कराया जा रहा है. आगे की प्लानिंग तैयार हो रही है.

यह भी पढ़ें: यूपी में इस ज़िले को मिलेगा बड़ा लाभ, बनेगा दूसरा इंडस्ट्रियल कॉरिडोर

On