हर्रैया में 15 जून तक शुरू हो सकता है 100 बेड का महिला अस्पताल
उन्होंने ऑक्सीजन पाइप लाइन के चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया तथा सभी कार्य अगले 1 सप्ताह के अंदर पूर्ण किए जाने के निर्देश दिया. इस अवसर पर सीएमओ डॉ. अनूप कुमार, एसडीएम सुखवीर सिंह, अर्थ एंव संख्याधिकारी टीपी गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता विद्युत तथा कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
जिलाधिकारी अग्रवाल ने बताया है कि वर्तमान समय में कुल 118 कन्टेनमेन्ट जोन सक्रिय है. इसमें से 14 बस्ती नगर, 44 बस्ती तहसील, 7 रूधौली, 8 भानपुर तथा 45 हर्रैया में बने है. उन्होने बताया कि कोरोना वायरस के पिछले वर्ष शुरूआत से अभी तक कुल 3427 कन्टेनमेन्ट जोन बनाये गये, जिसमें से 3309 समय पूरा होने पर समाप्त कर दिये गये. आज कुल 6 कन्टेनमेन्ट जोन बनाये गये है तथा अवधि पूर्ण होने के कारण 21 जोन समाप्त कर दिये गये है.
ताजा खबरें
About The Author
भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है