हर्रैया में 15 जून तक शुरू हो सकता है 100 बेड का महिला अस्पताल

हर्रैया में 15 जून तक शुरू हो सकता है 100 बेड का महिला अस्पताल
DM BASTI OXYGEN NEWS

बस्ती. जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने आज नवनिर्मित 100 बेड महिला अस्पताल हर्रैया का निरीक्षण किया. उन्होंने वहां पर 15 जून तक अस्पताल को संचालित करने के लिए सीएमओ को निर्देशित किया. उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट निर्माण स्थल का भी निरीक्षण किया. DM ने बिजली विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया.

उन्होंने ऑक्सीजन पाइप लाइन के चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया तथा सभी कार्य अगले 1 सप्ताह के अंदर पूर्ण किए जाने के निर्देश दिया. इस अवसर पर सीएमओ डॉ. अनूप कुमार, एसडीएम सुखवीर सिंह, अर्थ एंव संख्याधिकारी टीपी गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता विद्युत तथा कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

जिलाधिकारी अग्रवाल ने बताया है कि वर्तमान समय में कुल 118 कन्टेनमेन्ट जोन सक्रिय है. इसमें से 14 बस्ती नगर, 44 बस्ती तहसील, 7 रूधौली, 8 भानपुर तथा 45 हर्रैया में बने है. उन्होने बताया कि कोरोना वायरस के पिछले वर्ष शुरूआत से अभी तक कुल 3427 कन्टेनमेन्ट जोन बनाये गये, जिसमें से 3309 समय पूरा होने पर समाप्त कर दिये गये. आज कुल 6 कन्टेनमेन्ट जोन बनाये गये है तथा अवधि पूर्ण होने के कारण 21 जोन समाप्त कर दिये गये है.

Basti News:अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ के कार्यालय का विधि विधान से उद्घाटन यह भी पढ़ें: Basti News:अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ के कार्यालय का विधि विधान से उद्घाटन

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है