Basti Nagar Palika Chunav 2023: नगर पालिका चुनाव में नेहा शुक्ला हार पर आशीष शुक्ला ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?
दीगर है कि आशीष शुक्ला को बीते दिनों तब बीजेपी से निष्कासित कर दिया गया था जब वह चुनाव में पर्चा वापस लेने को तैयार नहीं हुए. माना जा रहा था कि बस्ती में बीजेपी आशीष की पत्नी नेहा को टिकट देगी लेकिन आखिरी वक्त में फैसला सीमा खरे के नाम पर फाइनल हुआ था.
बता दें बस्ती में नगर पालिका को उसका नया अध्यक्ष मिल गया है. यहां जनता ने इस बार समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नेहा वर्मा को मौका दिया है. नेहा की जीत के साथ ही बस्ती नगर पालिका में बीजेपी हैट्रिक से चूक गई. सपा की नेहा वर्मा ने पहली बार जीत दर्ज की. सपा प्रत्याशी नेहा वर्मा ने 11212 मतों से मिली जी. निकाय चुनाव से पहले अंकुर वर्मा ने कांग्रेस सपा का दामन छोड़ थामा थाा. इस सीट पर सपा विधायक महेंद्र नाथ यादव की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी . समाजवादी पार्टी की नेहा वर्मा ने बीजेपी की सीमा खरे को करारी मात दी.
ताजा खबरें
About The Author
भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है