Basti Nagar Palika Chunav 2023: नगर पालिका चुनाव में नेहा शुक्ला हार पर आशीष शुक्ला ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?
Basti Nagar Palika Chunav 2023: बस्ती नगर पालिका चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के बागी आशीष शुक्ला की पत्नी नेहा शुक्ला चुनाव हार गईं. हार के बाद आशीष शुक्ला ने पहली प्रतिक्रिया दी. उन्होंने जनता के आदेश को स्वीकार करते हुए सभी का आभार जताया. उन्होंने फेसबुक पर लिखा- 'सैनिक 3398 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर है जनादेश शिरोधार्य है आप सबका हृदय से आभार.'
दीगर है कि आशीष शुक्ला को बीते दिनों तब बीजेपी से निष्कासित कर दिया गया था जब वह चुनाव में पर्चा वापस लेने को तैयार नहीं हुए. माना जा रहा था कि बस्ती में बीजेपी आशीष की पत्नी नेहा को टिकट देगी लेकिन आखिरी वक्त में फैसला सीमा खरे के नाम पर फाइनल हुआ था.
बता दें बस्ती में नगर पालिका को उसका नया अध्यक्ष मिल गया है. यहां जनता ने इस बार समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नेहा वर्मा को मौका दिया है. नेहा की जीत के साथ ही बस्ती नगर पालिका में बीजेपी हैट्रिक से चूक गई. सपा की नेहा वर्मा ने पहली बार जीत दर्ज की. सपा प्रत्याशी नेहा वर्मा ने 11212 मतों से मिली जी. निकाय चुनाव से पहले अंकुर वर्मा ने कांग्रेस सपा का दामन छोड़ थामा थाा. इस सीट पर सपा विधायक महेंद्र नाथ यादव की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी . समाजवादी पार्टी की नेहा वर्मा ने बीजेपी की सीमा खरे को करारी मात दी.