Basti Nagar Palika Chunav 2023: बस्ती नगर पालिका चुनाव में AAP प्रत्याशी विनीता ने झाड़ू लगाकर मांगे वोट

UP Nikay Chunav 2023: नगर पालिका परिषद चुनाव में प्रत्याशी मतदाताओं से संवाद बनाने के लिये नये-नये प्रयोग कर रहे हैं. शुक्रवार को आम आदमी पार्टी प्रत्याशी विनीता पत्नी सिद्धेश सिन्हा ने इटैलिया, चिकवा टोला, सुर्तीहट्टा वार्डो में घर-घर जाकर बदलाव के लिये वोट मांगा. उन्होने चुनाव निशान झाडू से वार्डो में प्रतीक रूप में साफ-सफाई कर संदेश दिया कि जब झाडू जीतेगा तो भ्रष्टाचार पर भी झाडू चलेगा.
समाजवादी पार्टी छोड़ आम आदमी पार्टी का दामन थामने वाले सिद्धेश सिन्हा ने मतदाताओं से कहा कि उन्हें दो बार सभासद बनाने का मौका आपने दिया है, नगर पालिका को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिये इस बार साथ दें. कहा कि उन्हें समस्याओं की पूरी जानकारी है और समाधान के रास्ते भी पता है. कहा कि झूठा वायदा नहीं करूंगा अवसर मिला तो बस्ती नगर पालिका क्षेत्र के लोग मिलकर पालिका को चलायेंगे.
सम्पर्क के दौरान आम आदमी पार्टी प्रत्याशी विनीता पत्नी सिद्धेश सिन्हा के साथ जिलाध्यक्ष पतिराम आजाद, पूर्व जिलाध्यक्ष कुलदीप जायसवाल, अब्दुल वफा, किशन चौधरी, भाष्कर धुसिया, मोहित, संजय प्रसाद, दिनेश गुप्ता, चन्द्रभान कन्नौजिया, शकील अहमद ‘छोटकन’, राहुल जायसवाल, प्रमोद गुप्ता, पवन ठाकुर, सन्तोष श्रीवास्तव, पवन तिवारी, विवेक शुक्ल के साथ ही पार्टी के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे.