UP में बस्ती के मुंडेरवा में चलेगा सरकारी बुलडोजर! टूटेंगे कई घर? जानें- क्यों
Basti News In Hindi
UP Basti News: उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती के नगर पंचायत मुण्डेरवा वार्ड नम्बर तीन लोहिया नगर राजस्व ग्राम बढौनी उर्फ शिवपुर के नागरिकों ने सभासदों औैर सरदार सेना के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और 5 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी से वार्ता कर्र अग्निशमन केन्द्र किसी अन्य खाली भूमि पर बनवाये जाने की मांग किया.
सरदार सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी बृजेश पटेल ने बताया कि जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुये जांच टीम मौके पर भेजा है. ग्रामीणों का घर बचाने के लिये सरदार सेना संघर्ष करने को बाध्य होगी. सरदार सेना जिलाध्यक्ष विनय चौधरी, मुण्डेरवा नगर पंचायत के सभासद हरिश्चन्द्र भारती, गुलाब चन्द्र कन्नौजिया, कृष्णलला, आलोक कुमार चौधरी, राधेश्याम पाल, किस्मत अली, हाजी अब्दुल वहाब, राम प्रकाश मिश्रा, सरिता चौधरी, चन्द्रमोहन भट्ट, मनीराम, प्रर्मिला अग्रहरि के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों गोपाल सिंह, संतलाल, धर्मदेव मौर्य, लोकनाथ, मन्तू, मकबूल, जोगिन्दर, कोईल, झिनकाई, कुन्ज बिहारी सिंह, पप्पू, विजय चौधरी, गुड्डू, सन्तोष कुमार, रीता, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, मनोज सिंह, रामशंकर चौधरी, लल्लू चौधरी, मारूततेन्द्र प्रताप सिंह, महादेव, सहदेव, सुभावती, किस्मती, मंजू, सुमन आदि ने मांग किया कि किसी का घर न उजाड़ा जाय, अग्निशमन केन्द्र को किसी खाली स्थान पर बनवाया जाय.
इस मामले में डीएम रवीश कुमार ने कहा कि हम जांच कराएंगे और किसी भी गरीब का घर नहीं टूटेगा.