Basti MLC Election 2022: समाजवादियों के हिस्से सन्तोष , नहीं बदली गायब रहने की आदत
UP MLC Election 2022: - एमएलसी चुनाव में समाजवादी निराश - गलत प्रत्याशी थोपेे जाने का अंदरखाने विरोध - लगा आरोप , नहीं उठाते फोन, नहीं रखते अपनों से सम्पर्क

बस्ती से समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष व सदर विधायक महेन्द्र नाथ यादव के ब्लाक प्रमुख मामले में घिरे होने के कारण चुनाव शांत दिख रहा है. प्रत्याशी द्वारा भी दिलचस्पी न लेने से सपा को वोट देने के लिए तैयार प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य लगातार पार्टी नेताओं के सम्पर्क में है.
पार्टी उम्मीदवार द्वारा अब तक अधिकांश प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों से सम्पर्क नहीं किये जाने से कार्यकर्ता हलकान है. नाम न छापने की शर्त पर पार्टी के एक नेता ने बताया की विधान परिषद सदस्य सन्तोष यादव सन्नी लोगों का फोन तक नहीं उठाते है. क्षेत्र में जाने पर सवाल उठता है की वो गायब रहते है. ऐसे में चुनाव के दौरान भी उनका सिग्नल आउट आफ रिच बता रहा है. जिसका खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ सकता है.
ताजा खबरें
About The Author

अनूप मिश्रा, भारतीय बस्ती के पत्रकार है. बस्ती निवासी अनूप पत्रकारिता में परास्नातक हैं और अपनी शुरुआती शिक्षा दीक्षा गवर्नमेंट इंटर कॉलेज से पूरी की है.