दयाशंकर मिश्रा के इस दावे से बीजेपी और BSP में मची खलबली, बड़े नेता का नाम लेकर कही ये बात
Basti Election News
उन्होंने हर्रैया में एक जनसभा के दौरान कहा कि मेरे पास एक बड़े नेता का फोन आया था. मुझसे कहा गया कि टिकट वापस कर दें लेकिन मैंने कहा कि बहन जी ने मुझ पर भरोसा जताया है और मैं उसे तोड़ नहीं सकता. मैं किसी के विश्वास के साथ विश्वासघात नहीं कर सकता है. जब तक मेरे पास टिकट है तब तक बसपा और अपने कार्यकर्ताओं के दम पर चुनाव लड़ूंगा. ये मेरे सम्मान और स्वाभिमान का प्रश्न नहीं हैं.
सपा नेता नेता ने कहा कि बाद में मेरा टिकट काट दिया गया. जिस दिन मेरा टिकट काटा गया उसी दिन बसपा के उदीयमान नेता आकाश आनंद को भी हटा दिया गया.
दलित मतदाताओं से दयाशंकर ने की अपील
उन्होंने कहा कि इस चुनाव में मैं दलित मतदाताओं से अपील करना चाहूंगा कि वह अपने वोट के ताकत को समझें. दयाशंकर ने कहा कि अमित शाह जी ने बसपा को बंदर बना दिया है. उन्होंने कहा कि जब लोकतंत्र में आस्था न हो और मैनेजमेंट के दम पर चुनाव लड़ा जाए तो क्या होगा. आपके साथ खिलवाड़ हो रहा है. आप इसे समझें.
बता दें बस्ती में बीजेपी ने हरीश द्विवेदी, सपा ने राम प्रसाद चौधरी और बसपा ने लवकुश पटेल को उम्मीदवार बनाया है.
ताजा खबरें
About The Author
भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है