यूपी के इस शहर को मिली बड़ी सौगात: 13 करोड़ की लागत से बनेगी फोरलेन बाइपास सड़क
बाइपास क्षेत्र को मिलेगा नया लुक
चरखारी बाइपास पर झलकारीबाई तिराहा से परमानंद तिराहा तक सड़क को फोरलेन में बदला जाएगा. इस हिस्से में अभी यातायात का दबाव काफी अधिक रहता है, जिससे दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है. सड़क चौड़ी होने से वाहनों की आवाजाही सुचारु होगी और दुर्घटनाओं की आशंका भी कम होगी. साथ ही सड़क के दोनों ओर बेहतर व्यवस्था होने से इलाके की सुंदरता में भी इजाफा होगा.
सालों पुरानी मांग अब हुई पूरी
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग को चौड़ा करने की मांग काफी समय से की जा रही थी. बाइपास होने के बाद भी यहां ट्रैफिक की समस्या बनी रहती थी. अब जब फोरलेन सड़क बनने जा रही है, तो लोगों को उम्मीद है कि शहर के भीतर प्रवेश किए बिना ही भारी वाहनों की आवाजाही आसानी से हो सकेगी.
यह भी पढ़ें: यूपी में एक साथ बजेगा ब्लैकआउट सायरन! 75 जिलों में बंद करनी होंगी सारी लाइटें, मॉकड्रिल का ऐलानशिलान्यास के साथ शुरू हुई औपचारिक प्रक्रिया
बीते गुरुवार को सदर विधायक राकेश गोस्वामी ने भूमि पूजन कर सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह परियोजना पूरी तरह जनता की सुविधा को ध्यान में रखकर शुरू की गई है. सड़क बनने से स्थानीय नागरिकों को जाम से राहत मिलेगी और शहर में आवागमन ज्यादा सुरक्षित व तेज होगा.
यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में शहर को जाम से मिलेगी बड़ी राहत, हाईवे के पास बनेगा सैटेलाइट बस स्टेशननिर्माण पर होगा करोड़ों का खर्च
इस परियोजना के अंतर्गत परमानंद तिराहा से झलकारीबाई तिराहा तक करीब 2.350 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा. लोक निर्माण विभाग के अनुसार, इस फोरलेन सड़क पर लगभग 13 करोड़ 35 लाख 98 हजार रुपये की लागत आएगी. विभाग ने निर्माण से जुड़ी सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं और काम शुरू कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा फैसला: ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के लिए 895 करोड़ मंजूर, 6 जिलों में भूमि अधिग्रहणअधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की रही मौजूदगी
शिलान्यास कार्यक्रम में प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की बड़ी मौजूदगी देखने को मिली. इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व कुंवर पंकज, सदर एसडीएम शिवध्यान पांडेय, भाजपा जिलाध्यक्ष मोहनलाल कुशवाहा, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विकास जौहरी सहित कई अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. ठेकेदार और नगर पालिका के सभासदों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
शहरवासियों को जल्द मिलेगी राहत
फोरलेन सड़क का निर्माण पूरा होने के बाद चरखारी बाइपास क्षेत्र में यातायात व्यवस्था पूरी तरह बदल जाएगी. लोगों को न केवल समय की बचत होगी, बल्कि शहर के भीतर जाम की समस्या भी काफी हद तक खत्म हो जाएगी.
ताजा खबरें
About The Author
शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।