बस्ती: महाविद्यालय पर जबरन जमीन कब्जाने का आरोप, पीड़ित किसान ने मांगी जांच

Basti News

बस्ती: महाविद्यालय पर जबरन जमीन कब्जाने का आरोप, पीड़ित किसान ने मांगी जांच
बस्ती: महाविद्यालय पर जबरन जमीन कब्जाने का आरोप, पीड़ित किसान ने मांगी जांच

कुदरहा विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बानपुर निवासी गंगाराम पुत्र रामराज ने तहसील दिवस प्रभारी को पत्र देकर पुश्तैनी जमीन के रक्षा की गुहार लगाया है. पत्र में गंगाराम ने कहा है कि लेखपाल शैलेन्द्र यादव, ग्राम  प्रधान के साथ ही दयानन्द यादव, ज्ञान प्रकाश, रविन्द्रपाल, विनय पाल व हमीद से मिलकर गलत रिपोर्ट लगवाकर उसके पुश्तैनी खेत की जमीन को इनके उनके चक में करा दिया. उसके खेत को कई लोग जोत बो रहे हैं.

उसके खेत को राम सूरत महाविद्यालय द्वारा जबरदस्ती  चहरदीवारी घेरकर कब्जा कर लिया गया. उसने अनेकों बार तहसील दिवस, थाना दिवस में प्रार्थना पत्र दिया किन्तु कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इस कारण से उनका परिवार  भूखो मर रहा है. यही नहीं कोटेदार द्वारा उसे राशन भी नहीं दिया गया. उसने मांग किया है कि समूचे मामलों की जांच कराकर उसका पुश्तैनी जमीन दिलाया जाय. 

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है