Basti Crime News: बस्ती में युवती की हत्या, घर से एक किमी दूर मिली लाश

बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में एक युवती की हत्या का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार उसका शव घर से एक किलोमीटर दूर दूसरे गांव में मिला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई. वहीं परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है और फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
टेलीग्राम पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
व्हाट्सऐप पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
ट्विटर पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो - यहां करें क्लिक
फेसबुक पर भारतीय बस्ती को करें लाइक - यहां करें क्लिक
शुरुआती पड़ताल में यह आशंका थी कि युवती ने पानी की टंकी से छलांग लगाकर जान दी है, लेकिन उसके शव और मौके के साक्ष्य उसकी हत्या की स्थिति बयान कर रहे थे। युवती के परिजन की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. उधर युवती का शव मिलने की सूचना पर एसपी आशीष श्रीवास्तव भी घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने कहा कि मामले में जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजहों पर का पता चल पाएगा.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता के भाई ने यह आशंका भी जाहिर की है कि उनकी बहन के साथ कथित तौर पर कुछ गलत हरकत भी की गई होगी. हालांकि शुरुआती जांच पड़ताल में यह बात सामने नहीं आई है.