Basti news: बस्ती में बड़ेवन के पास मैनेजर से बाइक सवारों ने की साढ़े तीन लाख की लूट

बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में शहर से सटे बड़ेवन ओवरब्रिज के नीचे सर्विस रोड पर मूड़घाट चौराहे के पास डिलेवरी सेंटर के गोदाम में मैनेजर से बुधवार की रात 10:30 बजे बाइक सवार तीन लुटेरों ने साढ़े तीन लाख रुपये लूट लिया. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल, बड़ेवन चौकी प्रभारी, सीओ, स्वाट और एसओजी टीम मौके पर पहुंची मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी. लुटेरों की फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गई है, पर सबने अपना चेहरा गमछे से ढक रखा था. ऐसे में उनकी शिनाख्त करने में समस्या आ रही है.
मौके पर पुलिस पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ नाकाबंदी कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास शुरू किया, मगर पुलिस के हाथ असफलता ही आई. पुलिस ने घटना के संबंध में मैनेजर से काफी देर तक पूछताछ की. रात 10:30 बजे तक सेंटर खोले रखने का कारण भी पूछा. इस बाबत एसपी आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि मैनेजर की तहरीर पर बाइक सवार तीन अज्ञात लुटेरों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए कोतवाली पुलिस के साथ ही स्वाट व एसओजी की टीमें भी लगा दी गई हैं.
Advertisement