Basti Crime News: परसरामपुर में युवक का अपहरण कर हत्या की आशंका

Basti Crime News: परसरामपुर में युवक का अपहरण कर हत्या की आशंका
basti crime news

Basti Crime News-कैलाशनाथ पाण्डेय-
-भारतीय बस्ती संवाददाता- परसरामपुर (बस्ती).
परसरामपुर थाना क्षेत्र में सेल्स मैन के साथ लूट और हत्या की गुत्थी अभी परशुरामपुर पुलिस सुलझा नही पायी की ये ताजा मामला थाना क्षेत्र के जीवनरायनपुर में 27 वर्षीय एक लड़के  का अपहरण कर हत्या की आशंका परिजन द्वारा बताया जा रहा है .

मिली जानकारी के अनुसार  23 - 24  की रात में नीरज सिंह 27 वर्ष जो अपने घर पर  खाना खाकर घर के बाहर सोया था लगभग रात 2 बजे नीरज सिंह  के बड़े भाई राज कुमार सिंह पुत्र जीत बहादुर सिंह लघुशंका के लिए  निकले तो नीरज सिंह अपने बिस्तर पर सोये थे सुबह जब परिवार के लोग जगे तो और काफी देर तक नीरज घर नही लौटा तो वो लोग फोन करके संपर्क करने की कोशिश किये परन्तु नीरज का मोबाइल फोन तकिए के नीचे ही मिला परिजन द्वारा चार दिनों से सभी रिश्तेदार और अपने हितैषियों के यहाँ फोन किया लेकिन नीरज सिंह का कोई पता नही लगा.

परिजन थक हार कर बुधवार को एक तहरीर परसुरामपुर के नवागत थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार शाही को दिया जिसमें बताया गया कि प्रधानी चुनाव के रंजिश को लेकर गांव के ही कुलदीप सिंह , शिव नरायण सिंह ,शत्रुघ्न उर्फ राजन सिंह , राम अवध सिंह आदि लोग बार बार हम लोगो को मारने पीटने की धमकी देते रहते थे.

यह भी पढ़ें: Basti: सपा कार्यालय पर विधि विधान से पूजे गये सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा

इस पुरानी रंजिश को लेकर राज कुमार सिंह पुत्र जीत बहादुर सिंह द्वारा अपने भाई नीरज सिंह के अपहरण एवम हत्या होने की आशंका है. खबर लिखें जाने तक अभी किसी के खिलाफ परशुरामपुर पुलिस द्वारा कोई मुकदमा अभी तक  दर्ज नही किया गया है . रूधौली के बाद परसुरामपुर में अपहरण के एक और मामले ने पुलिस की मुश्किलें बढा दी है. 

यह भी पढ़ें: यूपी सरकार का नया आदेश: अब हमलावर कुत्तों को होगी आजीवन जेल!

 

यह भी पढ़ें: पूर्वांचल में अगले हफ्ते भारी बारिश की संभावना – जानें पूरी डिटेल

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti