बड़ेबन लूटकांड का पर्दाफाश पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, चौकी इन्चार्ज घायल

-भारतीय बस्ती संवाददाता-
बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में कोतवाली और स्वाट की संयुक्त टीम की कोतवाली क्षेत्र के भदेश्वर नाथ मार्ग पर डारीडीहा के पास गुरुवार भोर में बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इसमें ऑनलाइन स्टोर से लूटपाट करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार किए गए. इनमें दो के पैर में गोली लगी है. चैकी इंचार्ज बड़ेवन जनार्दन प्रसाद हाथ में गोली लगने से घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
टेलीग्राम पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
व्हाट्सऐप पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
ट्विटर पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो - यहां करें क्लिक
फेसबुक पर भारतीय बस्ती को करें लाइक - यहां करें क्लिक
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया कि 16.06.2021 को रात करीब 10.00 बजे पटेलवा में डेल्हीवेरी प्रा0लि0 से कट्टा दिखाकर दुकान के अन्दर मेज की रैक से लूटे थे. दिव्यांशु व रामकिशुन ने बताया कि हम दोनो इसी कम्पनी में काम करते थे, काफी रुपया आता जाता था. हम लोग हर्षित पाण्डेय को साथ लेकर योजना बनाकर घटना को अन्जाम दिया था . जिसमें कुल 3,58000 रुपया मिला था, जिसे हम लोग आपस में बांट लिए थे.
तीनों अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगों के पास से जो पैसा बरामद हुआ है यह उसी लूट का पैसे है, जो बचा था, बाकी खर्च हो गया है तथा जो मोबाइल हम लोग मैनेजर से लिए थे, वह अमहट पुल से नदी में फेंक दिये तथा इसी मोटरसाइकिल से हम तीनो लोग घटना को अंजाम दिये थे. आज हम लोग बस्ती जा रहे थे और पुलिस ने हमें पकड़ लिया.