Basti Covid-19 News: सिर्फ कागजों में जारी है गांवों को सेनेटाइज करने का अभियान

Basti Covid-19 News: सिर्फ कागजों में जारी है गांवों को सेनेटाइज करने का अभियान
Basti Covid News

-भारतीय बस्ती संवाददाता-
बस्ती. गांवों में कोरोना वायरस से लगातार मौते हो रही है. पाजिटिव केसों की संख्या बेतहाशा बढ़ रही है. ऐसे हालात में भी गांवो में सफाई और सेनेटाइजेशन का कार्य कागजों तक सिमट कर रह गया है. कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए साफ सफाई और सेनेटाइजेशन के निर्देश धरातल पर नहीं दिखाई दे रहे हैं. बजबजाती नालियां एवं गली मुहल्ले में पडे कूडे के ढेर गांव में स्वच्छता के साथ ही सेनेटाइजेशन की कहानी बयां कर रहे है. सफाई कर्मी ना तो अपने तैनाती वाले गांवो में जा रहे हैं और न ही सेनेटाइजेशन का ही कार्य किया जा रहा है.

मजरों पुरवों को छोड़िये गांव के मुख्य बाजार तक में साफ सफाई और सेनेटाइजेशन का अभाव है. यह अलग बात है कि कागजों में व्यवस्था चाक चैबन्द दर्शाया जा रहा हो. पहले कोरोना लहर में शहर से लेकर गांव तक में सेनेटाइजेशन और कंटोनमेंट जोन की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो रही थी. ग्राम प्रधानों ने गांव के गली मोहल्लो तक को सेनेटाइज करने का प्रयास किया था . लेकिन इस बार यह व्यवस्था धरातल पर नहीं दिखाई दे रही है. हालत यह है कि किस मोहल्ले में कौन संक्रमित है और कंटेनमेंट जोन कहां- कहां बना है यह तक पता नहीं चल पा रहा है.

यह भी पढ़ें: Basti News: 10 साल बाद बदलेगी बस्ती शहर के इस सड़क की तकदीर, 11 फीट चौड़ी रोड पर फर्राटा भरेंगी गाड़ियां

ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई और सेनेटाइजेशन की कोई पहल नहीं दिख रही है और ना ही कंटेनमेंट जोन के मानक और बरती जाने वाली सख्ती ही दिखाई दे रही है. इसे लेकर ग्रामीण क्षत्र के निवासियों में रोश व्याप्त है. हालत यह है कि एंबुलेंस तक में सैनिटाइजेशन मात्र कोरम पूरा करने तक सिमटा है. जबकि हकीकत व्यवस्था के चाक चैबन्द होने के दावों से इतर है.

यह भी पढ़ें: Basti University News: यूपी के बस्ती में स्थापित होगा विश्वविद्यालय? इस दिन होगी विधानसभा में चर्चा

अभी पिछले दिनों विकास खण्ड कप्तानगंज के ग्राम पंचायतों में साफ सफाई, सेनेटाइजेशन कार्यो के निरीक्षण के दौरान जो खुलासा हुआ. वह काफी चैकाने वाला है. डीपीसी राजा शेरसिंह, विश्णुदेव तिवारी ने कई ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति और साफ सफाई कार्य का निरीक्षण किया. पता चला कि गांव में सेनेटाइजेश्शन तो दूर सफाई कर्मी तक नहीं आ रहे है. सफाई व्यवस्था तक बदहाल पड़ी है.

यह भी पढ़ें: यूपी में बस्ती के इन इलाकों में पांच घंटे नहीं रहेगी बिजली, भर लें पानी, चार्ज कर लें इनवर्टर, मोबाइल और लैपटॉप

ग्राम पंचायत तिलकपुर के 4 राजस्व ग्राम, बढ़नी के 2 राजस्व ग्राम, दुधौरा के 6 राजस्व ग्राम, महुआ मिश्र के 3 राजस्व ग्राम, सर्रैया मिश्र के 5 राजस्व ग्राम, खजुरिया मिश्र के 4 राजस्व ग्राम, गोपियापर के 2 राजस्व ग्राम, दुबौली मिश्र के 4 राजस्व ग्राम, बट्टूपुर के 3 राजस्व ग्राम में 36 सफाई कर्मचारी अपने तैनाती ग्राम में उपस्थित नहीं मिले. ग्रामीणों ने जानकारी दी कि लगभग एक सप्ताह से अधिक समय से कोई कर्मचारी गांव में नहीं आया. जबकि एडीओ पंचायत सहज राम ने बताया कि ग्राम पंचायत महुआ मिश्र, बट्टूपुर, बढ़नी, सर्रैया मिश्र के सफाई कर्मियों को मांग के आधार पर सोडियम हाइपोक्लोराइट छिड़काव करने के लिए दिया गया.

मांग के अनुरूप सोडियम हाइपोक्लोराइट देने के बाद भी इन गांवो में छिड़काव नहीं किया जाना पाया गया. निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर इन सफाईकर्मियों का वेतन रोकते हुए डीपीआरओ ने स्पष्टीकरण तलब किया. बावजूद इसके जिले के अधिकांश ग्राम पंचायतों में साफ सफाई, सेनेटाइजेशन व्यवस्था बदहाल है. हां इतना जरूर है कि कुछ नव निर्वाचित ग्राम प्रधान जागरूकता का परिचय देते हुए अपने स्तर से सेनेटाइजेशन करवा रहे हैं.

बहादुरपुर ब्लाक के सबसे बडी आबादी वाले गांवों में कोरोना संक्रमण से मौतो का सिलसिला थम नही रहा है. वंही पाजिटिव केस भी बढ़ रहे है. ऐसे में प्रशासनिक लापरवाही गांवो के लिए एक बड़े खतरे की ओर इशारा कर रही है.

On

Join Basti News WhatsApp

ताजा खबरें

Lucknow Property News: लखनऊ में पाएं सपनों का 1BHK/ 2BHK/ 3BHK/ 4BHK Ready To Move फ्लैट, यहां जानें पूरी जानकारी
यूपी के इस जिले में पांच जिन तक बंद रहेगा रेलवे फाटक, अब इस रूट का करना होगा इस्तेमाल
यूपी के इस जिले को मिलेगी पांचवीं Vande Bharat Express, एक साथ जुड़ेंगे तीन राज्य, जानें- रूट और टाइमिंग
Watch: यूपी आ रही वंदेभारत में लोकोपायलट्स के बीच मारपीट, तोड़ दिया केबिन का शीशा, Video Viral
यूपी में बस्ती, लखनऊ, प्रयागराज अमेठी समेत 11 जिलों के बीच चलेगी AC बस, अयोध्या होगा सेंटर प्वाइंट, जानें- रूट और किराया
Indian Railway News: दीपावली और छठ में यूपी के लिए 96 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा भारतीय रेलवे, यहां देखें लिस्ट, बुकिंग शुरू
यूपी के 3 जिलों से देहरादून के लिए चलेगी लग्जरी बस, जानें- रूट, किराया और टाइमिंग
अयोध्या रिंग रोड बन जाने से होंगे ये फायदे, 3 National Highways पर कम होगा ट्रैफिक, राम मंदिर का दर्शन आसान
यूपी के इस जिले में अब चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, नेपाल से बिहार बॉर्डर तक कर पाएंगे सफर
यूपी के इस जिले में बनेगा मेट्रो का नया रूट, दो राज्यों से बढ़ेगा संपर्क, जुड़ेंगे ये स्टेशन