Basti Coronavirus News: 5 दिनों से जिले में नहीं आया एक भी केस लेकिन...
Basti Coronavirus Updates: लक्ष्य के सापेक्ष 102.62 फीसद टीकाकरण

बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती (Coronavirus In Basti) में जिले में अब कोई सक्रिय केस जिले में नहीं है. पांचवे दिन भी गुरुवार को किसी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है. 2450 लोगों की रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें सभी निगेटिव मिले. कोरोना संक्रमण से गुरुवार को किसी व्यक्ति के मौत की पुष्टि नहीं हुई है. जिले में अब तक 11367 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. सीएमओ डा. अनूप कुमार के अनुसार सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 15 है. इसमें बस्ती जिले का कोई भी मरीज शामिल नहीं है. ये सभी अन्य जिले के मरीज हैं, जो संबंधित जिले में स्थानांतरित हो चुके हैं. सीएमओ ने बताया कि अब तक कोरोना संक्रमण से 330 की मौत हो चुकी है. अभी भी 11 हजार 688 लोगों की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है.
सीएमओ ने बताया कि कोरोना जांच के लिए अब तक सात लाख नौ हजार 115 सैंपल लिए जा चुके हैं. इसमें छह लाख 97 हजार 427 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें छह लाख 85 हजार 715 निगेटिव मिले हैं. कोविड जांच के लिए विभिन्न स्वास्थ्य टीमों की ओर से शहर और गांवों में कैंप लगाकर 2731 सैंपल लिए गए. इसमें एंटीजन व आरटीपीसीआर जांच शामिल है.
शहर में नोडल अधिकारी नगरीय डा. एके कुशवाहा की देखरेख में संदिग्धों की कोविड की जांच कराई जा रही है. सीएमओ ने बताया कि रेलवे स्टेशन, बड़ेवन और रोडवेज पर भी कोविड जांच के लिए सैंपल लिए गए. सीएमओ ने कहा है कि कोरोना जांच में सहयोग करें और खुद सर्तकता बरतें. बताया कि अब कोई सक्रिय केस बस्ती में नहीं है. इस बीच सांसद हरीश द्विवेदी ने भी एक फेसबुक पोस्ट की. उन्होंने लिखा- 'आज हमारा बस्ती हुआ कोरोना मुक्त. जनपद अलीगढ़, बलरामपुर, बस्ती, एटा, महोबा, ललितपुर, हाथरस, श्रावस्ती में अब कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है.'
Bhartiya Basti की आपसे अपील-
भले ही जिले में अब एक भी एक्टिव केस ना बचा हो और हमें आशा है भविष्य में भी ऐसा ही होगा लेकिन हमको सावधानी नहीं छोड़नी है. मास्क, फिजिकल डिस्टेंसिंग और कोविड प्रोटोकॉले के सभी नियमों का पालन करना है. इसके साथ ही कोविड रोधी टीकाकरण भी कराना है. बस्ती जिले को हमेशा कोरोना मुक्त रखने में अपना सहयोग दें.
11001 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगा
जिले में कोरोना वैक्सीन की भरपूर उपलब्धता के बाद कलस्टर बनाकर कोरोना टीकाकरण कराया जा रहा है. गुरुवार को भी 105 टीकाकरण बूथों पर 11001 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया. जिला, महिला अस्पताल और अन्य अस्पतालों में टीकाकरण के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. जिले के अस्पतालों समेत ब्लाक स्तर पर बूथ बनाए गए थे. यहां नौ हजार 770 लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. लक्ष्य के सापेक्ष 102.62 फीसद टीकाकरण हुआ.
जिला अस्पताल, महिला अस्पताल व ओपेक चिकित्सालय कैली समेत गांवों में टीका लगवाने वालों की भीड़ अधिक दिखी. लोग क्रमवार टीका लगवाते दिखे. सीएचसी-पीएचसी पर भी टीकाकरण के लिए बूथ बनाए गए थे. सुबह 10 बजे से टीकाकरण कार्य शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक चलता रहा. 18 से 44 साल वालों यानी युवा वर्ग में 6717 को प्रथम जबकि 243 को द्वितीय डोज दी गई.
टेलीग्राम पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
व्हाट्सऐप पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
ट्विटर पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो - यहां करें क्लिक
फेसबुक पर भारतीय बस्ती को करें लाइक - यहां करें क्लिक
इसके अलावा 45 साल व उससे ऊपर तथा 60 साल व उससे ऊपर आयु वर्ग वाले लोगों को टीका लगाया गया. जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. फखरेयार हुसैन ने बताया कि गंभीर बीमारी वाले कोमार्बिड जैसे बीपी,शुगर,कैंसर आदि से पीड़ित हैं तो चिकित्सक से सलाह लेकर टीका लगवा सकते हैं.