Basti Coronavirus: ऐसे निपटेंगे कोरोना से? सीरो टेस्ट के लिए गंभीर नहीं बस्ती के अधिकारी

कप्तानगंज और गौर में शून्य सीरो टेस्ट

Basti Coronavirus: ऐसे निपटेंगे कोरोना से? सीरो टेस्ट के लिए गंभीर नहीं बस्ती के अधिकारी
Basti Coronavirus News 2

बस्ती. कप्तानगंज और गौर में शून्य सीरो टेस्ट पाये जाने पर जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने शुक्रवार को एसीएमओ डॉ. सीएल कन्नौजिया का स्पष्टीकरण तलब किया है. कोविड-19 का सैम्पल बॉक्स में भेजे जाने पर उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी को चेतावनी जारी करने का निर्देश दिया है.

×
वहीं कुदरहा में वीटीएम वायल में सैम्पल ठीक ढंग से न लेने पर उन्होंने वहां तैनात एल.टी. के निलम्बन की कार्यवाही करने का निर्देश दिया है. सीएमओ डॉ. अनूप कुमार ने उनके निलम्बन की महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाए को संस्तुति भेजा है. विकास भवन स्थित एकीकृत कमाण्ड एवं कंट्रोल सेण्टर में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि कोविड-19 का सामना करने के लिए हम सभी को मिलजुल कर प्रयास करना होंगा. जिले में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है. ऐसी स्थिति में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होंगी.

यह भी पढ़ें: यूपी में अयोध्या से निकलेगा 6 लेन का हाईवे, इन जिलों को भी मिलेगा लाभ

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को सीरो सर्विलांस के अन्तर्गत 04 ब्लॉक में एन्टीबाडी टेस्ट के लिए ब्लड सैम्पल एकत्र किया जाना था, इसके अन्तर्गत हर्रैया तथा दुबौलिया में 24-24 सैम्पल लिए गये परन्तु कप्तानगंज एंव गौर में एक भी सैम्पल नही लिया गया. सीरो सर्विलांस के अन्तर्गत कुछ कोरोना संक्रमित तथा कुछ कोरोना असंक्रमित लोगों का ब्लड सैम्पल लेकर जांच किया जायेंगा.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में 61 साल पुराने मंदिर में प्रतिष्ठित हुए भगवान शिव, मुस्लिमों ने भी बरसाए फूल

समीक्षा में उन्होंने पाया कि बार-बार निर्देश दिये जाने के बावजूद कोविड-19 का सैम्पल बक्स में भरकर परसरामपुर द्वारा भेजा गया, जो कि मान्य नही है. इसी प्रकार कुदरहा  में भी लैब टेक्नीशियन द्वारा बिना नमूना लिए बीटीएम जांच के लिए भेज दिया गया. जिलाधिकारी ने इस लापरवाही के लिए परसरामपुर एमओआईसी को चेतावनी देने तथा कुदरहा के एल0टी0 को निलम्बित करने का निर्देश सीएमओ को दिया है.

यह भी पढ़ें: यूपी में पीएम आवास योजना पर बड़ा ऐलान, अब इन लोगों को भी मिलेगा खुद का घर, बदले नियम

जिलाधिकारी ने कोविड- 19 के टीकाकरण के लिए तैनात जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा कराये गये टीकाकरण की समीक्षा किया. इसमें सर्वाधिक 212 टीका जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा लगवाया गया. बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा 146, जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा 134, समाज कल्याण अधिकारी द्वारा 37, जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा 31 टीके लगवाये गये. उन्होंने अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने ग्राम स्तरीय कर्मचारियों के माध्यम से अधिक से अधिक टीका लगवाये. उन्होंने बताया कि कोवैक्सीन का दूसरा डोज 28 दिन तथा कोवीशील्ड का दूसरा डोज 84 दिन पर लगेंगा.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में 200 दुकानों पर गरजा बुलडोजर, हटाया गया अतिक्रमण

उन्होंने कहा कि उनके साथ तैनात सीएचओ टीका लगायेंगी. रजिस्टर मेनटेन करने का कार्य अधिकारी अपने कर्मचारी से करायेगे. हर दो घण्टे पर सीएचओ रजिस्टर पर दर्ज लोगों का नाम कम्प्यूटर आपरेटर को व्हाट्सएप द्वारा भेजेंगे ताकि वे पोर्टल पर अपलोड करें. शाम को सीएचओ रजिस्टर द्वारा पोर्टल पर दर्ज लोगों का नाम मिलान करायेंगे.

यह भी पढ़ें: UP के इन 35 गाँव से निकलेगा फ़ोरलेन हाईवे, इन गाँव का होगा विकास

जिलाधिकारी ने कान्टैक्ट ट्रेसिंग, मेडिसिन वितरण, अन्ट्रेस्ड केस, पोर्टल पर फीडिंग, नये मरीजो को फैसेलिटी एलाटमेन्ट तथा कोविड अस्पतालों की व्यवस्था की समीक्षा किया. एसीएमओ डॉ. सीके वर्मा ने बताया कि मेडिसिन वितरण अब आशासंगिनी के माध्यम से किया जा रहा है. उमेश ने बताया कि अन्ट्रेस्ड केस शून्य है. विनय ने बताया कि सभी कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का डाटा फीड कर लिया गया है. कान्टैक्ट ट्रेसिंग के बारे में सुधीर ने आवश्यक जानकारी दिया.

यह भी पढ़ें: यूपी के इन दो जिलों के बीच बनेगा ग्रीन Expressway, एक घंटे का होगा सफर

उन्होंने बताया कि जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 532850 लोग है. जिनमें से 146643 कुल 28 प्रतिशत लोगों को फस्र्ट डोज का टीका लग गया है. कुल 21882 कुल 15 प्रतिशत लोगों को सेकेण्ड डोज का टीका लगा है. प्रदेश में जिला टीकाकरण के मामले में 28वे स्थान पर है.

बैठक मे सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने कहा कि टीकाकरण के लिए तैनात सभी जिला स्तरीय अधिकारी बेहतर प्लानिंग के साथ क्षेत्र में जाये और अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराये. लोगों की भ्रान्तियों को दूर करें. बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल ने बताया कि प्रातः कुल 82 होम आईसोलेटेड मरीजों से सम्पर्क किया गया, जिसमें से 66 से वार्ता हो पायी, शेष के संबंध में आशा एंव निगरानी समिति को अवगत कराया गया.

बैठक में एसीएमओ डॉ. फखरेयार हुसैन, डॉ. सीके वर्मा, डॉ. सोमेश श्रीवास्तव, डॉ. संजय त्रिपाठी, पीडी कमलेश सोनी, संजेश श्रीवास्तव, डॉ. एके कुशवाहा, हरेन्द्र मिश्रा, डॉ. आरके हलदार, रमन मिश्र एंव विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे.

On

ताजा खबरें

Aaj Ka Rashifal 15 January 2025: कुंभ, कन्या, सिंह, मिथुन, मकर, तुला, कर्क, वृश्चिक, वृषभ,मीन, मेष, धनु का आज का राशिफल
यूपी के इन दो जिलों के बीच बनेगा ग्रीन Expressway, एक घंटे का होगा सफर
2025 में गोरखपुर से मुंबई के बीच चलेगी स्लीपर वंदे भारत !, देंखे स्टॉपेज और क्या मिलेंगी सुविधा
यूपी में वक़्फ़ की इन संपत्तियों पर एक्शन शुरू! सीएम योगी के इस बयान के बाद तेज हुई कार्रवाई
यूपी में इन 4 जिलों को कवर करेगा यह Expressway, देश की राजधानी तक जाना होगा आसान
यूपी के इस जिले में 61 साल पुराने मंदिर में प्रतिष्ठित हुए भगवान शिव, मुस्लिमों ने भी बरसाए फूल
यूपी में पीएम आवास योजना पर बड़ा ऐलान, अब इन लोगों को भी मिलेगा खुद का घर, बदले नियम
UP के इन 35 गाँव से निकलेगा फ़ोरलेन हाईवे, इन गाँव का होगा विकास
यूपी में अयोध्या से निकलेगा 6 लेन का हाईवे, इन जिलों को भी मिलेगा लाभ
यूपी के इस जिले में 200 दुकानों पर गरजा बुलडोजर, हटाया गया अतिक्रमण