Basti CMO डॉ अनूप के निर्देश- हर महीने एंबुलेंस का निरीक्षण करेंगे प्रभारी चिकित्साधिकारी

Basti CMO डॉ अनूप के निर्देश- हर महीने एंबुलेंस का निरीक्षण करेंगे प्रभारी चिकित्साधिकारी
Bhartiya Basti

बस्ती.सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी 12/108 एंबुलेन्स का प्रत्येक माह निरीक्षण करेंगे तथा उसमें पायी गयी कमियों को दूर करायेंगे. उक्त निर्देश सीएमओ डॉ.अनूप कुमार ने दिया है. सभी अधीक्षक एंव प्रभारी चिकित्साधिकारियों को आज भेजे गये पत्र में उन्होने  कहा है कि शासन के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद उनके द्वारा न तो एंबुलेन्स का निरीक्षण किया जा रहा है और न ही उसमें कमियों को दूर किया जा रहा है.

उन्होने निर्देश दिया है कि अपने क्षेत्र के अन्तर्गत संचालित सभी एंबुलेन्स का प्रत्येक माह नियमित रूप से निरीक्षण करते हुए उपकरण एवं दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराये तथा रिपोर्ट उन्हें उपलब्ध कराये. इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी.

टेलीग्राम पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
व्हाट्सऐप पर भारतीय बस्ती को करें  सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
ट्विटर पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो - यहां करें क्लिक
फेसबुक पर भारतीय बस्ती को करें लाइक - यहां करें क्लिक

देवरिया से वाराणसी का सफर हुआ आसान, अब कम समय में पहुंचेगी ट्रेन यह भी पढ़ें: देवरिया से वाराणसी का सफर हुआ आसान, अब कम समय में पहुंचेगी ट्रेन

सीएमओ ने 108 एंबुलेन्स सेवा संचालित करने वाले संस्था के स्टेट हेड को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि जिले में उनके द्वारा संचालित कुछ एंबुलेन्स में ए0सी0 खराब है एंव स्टेपनी भी नही है. उन्होने स्टेट हेड से अनुरोध किया है कि सभी एंबुलेन्स का संस्था के अधिकारी द्वारा  सत्यापन कराकर उपकरण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. उन्होने बताया कि वर्तमान समय में कोविड का प्रकोप चल रहा है. ऐसी स्थिति में सभी एंबुलेन्स ठीक हालत में रखा जाना अनिवार्य है. उल्लेखनीय है कि जिले में 34 एंबुलेन्स 108 संचालित है, जिसमें से कोविड पॉजिटिव पाये गये व्यक्तियों के लिए 06 एंबुलेन्स अलग से चिन्हित करके संचालित किया जा रहा है.

बस्ती में 10 करोड़ की 47 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास यह भी पढ़ें: बस्ती में 10 करोड़ की 47 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास

 

बस्ती में रिंग रोड निर्माण बना मुसीबत, एनएच की एक लेन बंद, जाम से लोग परेशान यह भी पढ़ें: बस्ती में रिंग रोड निर्माण बना मुसीबत, एनएच की एक लेन बंद, जाम से लोग परेशान

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है