Basti CMO डॉ अनूप के निर्देश- हर महीने एंबुलेंस का निरीक्षण करेंगे प्रभारी चिकित्साधिकारी

Basti CMO डॉ अनूप के निर्देश- हर महीने एंबुलेंस का निरीक्षण करेंगे प्रभारी चिकित्साधिकारी
Bhartiya Basti

बस्ती.सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी 12/108 एंबुलेन्स का प्रत्येक माह निरीक्षण करेंगे तथा उसमें पायी गयी कमियों को दूर करायेंगे. उक्त निर्देश सीएमओ डॉ.अनूप कुमार ने दिया है. सभी अधीक्षक एंव प्रभारी चिकित्साधिकारियों को आज भेजे गये पत्र में उन्होने  कहा है कि शासन के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद उनके द्वारा न तो एंबुलेन्स का निरीक्षण किया जा रहा है और न ही उसमें कमियों को दूर किया जा रहा है.

उन्होने निर्देश दिया है कि अपने क्षेत्र के अन्तर्गत संचालित सभी एंबुलेन्स का प्रत्येक माह नियमित रूप से निरीक्षण करते हुए उपकरण एवं दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराये तथा रिपोर्ट उन्हें उपलब्ध कराये. इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी.

टेलीग्राम पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
व्हाट्सऐप पर भारतीय बस्ती को करें  सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
ट्विटर पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो - यहां करें क्लिक
फेसबुक पर भारतीय बस्ती को करें लाइक - यहां करें क्लिक

यह भी पढ़ें: Diwali 2025: UP में कब कर सकते हैं दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा? लखनऊ ,नोएडा , मेरठ ,कानपुर ,वाराणसी ,प्रयागराज, मथुरा ,आगरा समेत 75 जिलों की पढ़ें टाइमिंग

सीएमओ ने 108 एंबुलेन्स सेवा संचालित करने वाले संस्था के स्टेट हेड को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि जिले में उनके द्वारा संचालित कुछ एंबुलेन्स में ए0सी0 खराब है एंव स्टेपनी भी नही है. उन्होने स्टेट हेड से अनुरोध किया है कि सभी एंबुलेन्स का संस्था के अधिकारी द्वारा  सत्यापन कराकर उपकरण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. उन्होने बताया कि वर्तमान समय में कोविड का प्रकोप चल रहा है. ऐसी स्थिति में सभी एंबुलेन्स ठीक हालत में रखा जाना अनिवार्य है. उल्लेखनीय है कि जिले में 34 एंबुलेन्स 108 संचालित है, जिसमें से कोविड पॉजिटिव पाये गये व्यक्तियों के लिए 06 एंबुलेन्स अलग से चिन्हित करके संचालित किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Basti में बच्चों ने मनाया दीपोत्सव, रंगोली व दीप सजाकर रच दी भव्य छटा

 

यह भी पढ़ें: UP में शिक्षकों का बड़ा ऐलान: 25 नवम्बर को पुरानी पेंशन और TET छूट के लिए दिल्ली में प्रदर्शन

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti