Basti Block Pramukh Chunav: बस्ती के 10 ब्लॉक में निर्विरोध जीती भाजपा, यहां देखें लिस्ट

बस्ती.उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती जिले में ब्लॉक प्रमुख (Basti Block Pramukh Chunav:) के चुनाव में भाजपा के 10 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए. मिली जानकारी के अनुसार कुदरहा ब्लॉक से अनिल दुबे,कप्तानगंज ब्लाक से मिथिलेश निषाद ,परशुरामपुर से शांति देवी,सदर ब्लाक से राकेश श्रीवास्तव ,बहादुरपुर ब्लाक से रामकुमार , विक्रमजोत से कृष्ण कुमार सिंह ,रामनगर ब्लाक से यशकांत सिंह ,साल्टौआ गोपालपुर से गीता देवी, सांउघाट ब्लाक से अभिषेक कुमार और हर्रैया ब्लाक से विकास कुमार निषाद निर्विरोध चुने गए है.
टेलीग्राम पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
व्हाट्सऐप पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
ट्विटर पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो - यहां करें क्लिक
फेसबुक पर भारतीय बस्ती को करें लाइक - यहां करें क्लिक
वहीं दुबौलिया ब्लाक में तोड़फोड़ व फायरिंग की सूचना पर जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल और एसपी आशीष श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे. दूसरी ओर गौर ब्लॉक में भी मार पीट की सूचना है. यहां बीजेपी से जटा शंकर शुक्ला चुनाव के मैदान में हैं विपक्ष में महेश सिंह चुनाव लड़ रहे हैं.