यूपी के बस्ती शहर के इन इलाकों में पांच घंटे नहीं आएगी बिजली, भर लें पानी, चार्ज कर लें मोबाइल, गाड़ी, लैपटॉप और कार
UP Bijli Basti News
UP Bijli News: उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती जिले में 29 जुलाई 2024 सोमवार को कई इलाकों में पांच घंटे तक लाइट नहीं रहेगी. यह जानकारी विद्युत विभाग ने दी है. एक बार फिर जर्जर तारों को बदलने का काम किया जाएगा. काम होते ही बिजली सप्लाई बहाल कर दी जाएगी.
बस्ती में मालवीय रोड से ट्रांसमीट 11 केवी फीडर रंजीत चौराहे के 33/11 विद्युत उपकेंद्र से जहां सप्लाई होती है उन इलाकों में पांच घंटे बिजली नहीं रहेगी. विद्युत विभाग का कहना है कि जर्जर तारों के चलते फाल्ट हो जाते हैं. विद्युत विभाग ने बताया कि तारों को बदला जाएगा. आरडीएसएस योजना के तहत ये तार बदले जाएंगे.इन इलाकों में नहीं रहेगी बिजली
विद्युत विभाग ने बताया कि शक्तिनगर कॉलोनी, मालवीय रोड, ब्राह्मण महासभा, रौता चौराहा, ब्लॉक रोड, बादशाट टाकीज और उसके पीछे,अमरूद बाग, मड़वा नगर, रौता गांव, न्यू कॉलेनी बैरिहवां में बिजली की सप्लाई नहीं होगी.
विद्युत विभाग ने लोगों से पानी भरने और जरूरी चीजें जैसे मोबाइल, लैपटॉप, गाड़ी, बाइक , स्कूटी, इनवर्टर चार्ज करने की अपील की है. इन इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली नहीं रहेगी.
विद्युत विभाग ने बताया कि हमारी प्राथमिकता है कि हम लोगों को निर्बाध सुविधा उपलब्ध करा सकें.