Basti में सोने के लिए इनवर्टर वाले रिश्तेदारों के घर जा रहे लोग, बिजली विभाग की कारस्तानी से परेशान बस्ती

Basti News In Hindi

Basti में सोने के लिए इनवर्टर वाले रिश्तेदारों के घर जा रहे लोग, बिजली विभाग की कारस्तानी से परेशान बस्ती
power cuts in basti up

Basti News In Hindi: उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में बिजली विभाग की कारस्तानी से लोग इतना परेशान हो गए हैं कि पूछिए मत. हालात ये हैं कि जिन इलाकों में लाइट नहीं आ रही है वहां लोग अपने रिश्तेदारों के घर जाकर सो रहे हैं क्योंकि उनके यहां इनवर्टर है. कुछ लोगों की किस्मत तो इतनी ज्यादा खराब निकल गई कि रिश्तेदारों के यहां इनवर्टर ने भी धोखा दे दिया.

ये हाल शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक है.लोग अपना दुःख सोशल मीडिया अकाउंट्स पर जाहिर कर रहे हैं लेकिन उन्हें भी इस बात का डर है कि कहीं पोस्ट करते फोन डिस्चार्ज न हो जाए.

बस्ती शहर में तो आलम ये है कि बीते दो दिनों से स्थिति गंभीर है. मंगलवार दोपहर तक की स्थिति के अनुसार हर फीडर से 4-6 बार सप्लाई बाधित हो रही है. 

बस्ती के इन गाँव में बनेंगे यह भवन, खर्च होंगे 12 करोड़ रुपए यह भी पढ़ें: बस्ती के इन गाँव में बनेंगे यह भवन, खर्च होंगे 12 करोड़ रुपए

कुछ इलाकों में हाई वोल्टेज था तो कहीं इतना कम की पानी भरना भी मुश्किल था. लोगों की परीक्षा लेने की मंशा में भगवान भास्कर भी मानों विद्युत विभाग का साथ दे रहे हों. इतनी गर्मी और उमस में लोगों का जीना मुहाल हो गया है.  बस्ती शहर में कुछ लोगों ने विद्युत विभाग से शिकायत की तो उनको समस्या के समाधान के बजाय आश्वासन मिला. 

बस्ती शहर को मिला नया लुक, 54 डिजाइनर स्ट्रीट लाइट से चमकेगा कम्पनी बाग–बड़े वन मार्ग यह भी पढ़ें: बस्ती शहर को मिला नया लुक, 54 डिजाइनर स्ट्रीट लाइट से चमकेगा कम्पनी बाग–बड़े वन मार्ग

बीते दो दिनों में बस्ती में कम से कम 70-80 लोकल फाल्ट की शिकायत दर्ज की जा चुकी है. 

यूपी में औद्योगिक विकास से जुड़ा बड़ा प्रस्ताव मंजूर यह भी पढ़ें: यूपी में औद्योगिक विकास से जुड़ा बड़ा प्रस्ताव मंजूर

On

About The Author

Vikas kumar Picture

विकास कुमार पिछले 20 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उत्तर प्रदेश की राजनीति पर इनकी मजबूत पकड़ है, विधानसभा, प्रशासन और स्थानीय निकायों की गतिविधियों पर ये वर्षों से लगातार रिपोर्टिंग कर रहे हैं। विकास कुमार लंबे समय से भारतीय बस्ती से जुड़े हुए हैं और अपनी जमीनी समझ व राजनीतिक विश्लेषण के लिए पहचाने जाते हैं। राज्य की राजनीति पर उनकी गहरी पकड़ उन्हें एक भरोसेमंद पत्रकार की पहचान देती है