Basti में सोने के लिए इनवर्टर वाले रिश्तेदारों के घर जा रहे लोग, बिजली विभाग की कारस्तानी से परेशान बस्ती
Basti News In Hindi
By Vikas kumar
Leading Hindi News Website
On
ये हाल शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक है.लोग अपना दुःख सोशल मीडिया अकाउंट्स पर जाहिर कर रहे हैं लेकिन उन्हें भी इस बात का डर है कि कहीं पोस्ट करते फोन डिस्चार्ज न हो जाए.
बस्ती शहर में तो आलम ये है कि बीते दो दिनों से स्थिति गंभीर है. मंगलवार दोपहर तक की स्थिति के अनुसार हर फीडर से 4-6 बार सप्लाई बाधित हो रही है.
यह भी पढ़ें: LIVE: अयोध्या में डाइवर्जन लागू, गोरखपुर-बस्ती रूट की बसें फँसी, ट्रैफिक पुलिस काट रही चालानकुछ इलाकों में हाई वोल्टेज था तो कहीं इतना कम की पानी भरना भी मुश्किल था. लोगों की परीक्षा लेने की मंशा में भगवान भास्कर भी मानों विद्युत विभाग का साथ दे रहे हों. इतनी गर्मी और उमस में लोगों का जीना मुहाल हो गया है. बस्ती शहर में कुछ लोगों ने विद्युत विभाग से शिकायत की तो उनको समस्या के समाधान के बजाय आश्वासन मिला.
बीते दो दिनों में बस्ती में कम से कम 70-80 लोकल फाल्ट की शिकायत दर्ज की जा चुकी है.
On

.jpg)