Basti में होगी Bageshawar Dham की कथा, इस दिन बस्ती आ सकते हैं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
Bageshawar Dham Katha In Basti

मध्य प्रदेश स्थित बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जल्द ही उत्तर प्रदेश के बस्ती भी आ सकते हैं. यह जानकारी राणा दिनेश प्रताप सिंह ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए दी है. उन्होंने गुरुवार को इस आशय की जानकारी दी. राणा दिनेश प्रताप सिंह की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार श्री राम कृष्ण मठ परिसर के करीब कथा प्रस्तावित है.

तारीखों के संदर्भ में भी राणा दिनेश प्रताप सिंह ने फेसबुक पर ही जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि - 26,27,28 मई 2024 को बस्ती में कथा प्रस्तावित है.
WhatsApp पर Follow करें भारतीय बस्ती का चैनल. नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के
https://whatsapp.com/channel/0029Va9BmP3FCCoa6ttkit1r
राणा दिनेश प्रताप सिंह ने फेसबुक में लिखा- श्री बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण की कथा दिनांक 26,27,28 मई 2024 में बस्ती जनपद अन्तर्गत बेलाड़ी से बक्सर मार्ग पर श्री राम कृष्ण मठ परिसर के निकट प्रस्तावित हुई है.
कौन हैं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को बागेश्वर धाम सरकार या महाराज के नाम से भी जाना जाता है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक धार्मिक तीर्थ स्थल बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश हैं. वह छतरपुर के बागेश्वर धाम में कथा वाचन करते हैं.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, रामभद्राचार्य के शिष्य हैं. शास्त्री को रामचरितमानस और शिव पुराण के कथा वाचन के लिए जाना जाता है. दावा है कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने साधना के माध्यम से कुछ करिश्माई शक्तियां हासिल की हैं.
शास्त्री, छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में हनुमान जी को समर्पित तीर्थ स्थल बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर और प्रमुख हैं. शास्त्री हर मंगलवार और शनिवार को इस धाम में दिव्य दरबार का आयोजन करते हैं. माना जाता है कि वह अपनी दिव्य शक्तियों से लोगों की सभी शारीरिक, मानसिक, आर्थिक और सामाजिक पीड़ाओं को ठीक करते हैं.
ताजा खबरें
About The Author
