बस्ती: लड़की ने लड़के दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, आधे घंटे तक चला ड्रामा

बभनान. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती के बभनान कस्बे में शुक्रवार को एक युवती ने एक युवक को दौड़ा दौड़ा कर पीटा. पुलिस इस घटना से अनजान है, जबकि यह मामला पूरे कस्बे में चर्चा का विषय बना हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शुक्रवार को बभनान नगर पंचायत के दीनदयाल नगर वार्ड स्थित मंदिर के समीप आगे जा रहे एक युवक से युवती मोबाइल मांग रही थी, अभी लोग कुछ समझ पाते कि युवती हमलावर हो गई.
वह युवक को पीटने लगी. युवती का तेवर देख युवक भागने लगा. युवती उसे दौड़ाने लगी. यह नजारा देख मामले की जानकारी के लिए कस्बे के तमाम लोग उसके पीछे हो लिए.
टेलीग्राम पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
व्हाट्सऐप पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
ट्विटर पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो - यहां करें क्लिक
फेसबुक पर भारतीय बस्ती को करें लाइक - यहां करें क्लिक
Read Below Advertisement
लगभग आधा घंटा तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. बाद में दोनों ने न तो पुलिस में कोई शिकायत दर्ज कराई न ही स्थानीय लोगों से कुछ बताया. वे अपने-अपने रास्ते चले गए. दोनों के जाने के बाद स्थानीय लोग तरह-तरह के कयास लगाने लगे. चौकी इंचार्ज बभनान दिलीप सिंह ने बताया कि न तो घटना के बारे में उन्हें जानकारी है और न ही मामले में किसी ने तहरीर दी है.