छात्र संघ चुनाव के लिये लिखित आश्वासन पर समाप्त हुआ छात्र नेताओं का धरना
अक्टूबर माह तक दिया छात्र संघ चुनाव कराने का आश्वासन

बस्ती . शिव हर्ष किसान पी.जी. कालेज एवं ए.पी.एन. पी.जी. कालेज में छात्र संघ चुनाव कराये जाने की मांग जोर पकड़ती जा रही है. सोमवार को छात्र नेताओं ने छात्र संघ चुनाव कराये जाने की मांग को लेकर शिव हर्ष किसान पी.जी. कालेज गेट के सामने धरना दिया. धरना इस लिखित आश्वासन पर समाप्त हुआ कि अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में छात्र संघ चुनाव के लिये तिथि का निर्धारण किया जायेगा.
धरना प्रदर्शन और ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से छात्र नेता अमित गौड़, इरशाद खान सलमान, शिवम श्रीवास्तव ‘सचिन’ सुयश प्रताप सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, राहुल चौधरी, अतुल भट्ट, प्रशान्त पाण्डेय, आदर्श पटेल, जिशान फारूकी आदि शामिल रहे. इसी क्रम में समाजवादी छात्रसभा अध्यक्ष अनमोल श्रीवास्तव, आदित्य त्रिपाठी एन.एस.यु.आई. जिलाध्यक्ष सुधीर यादव, प्रसपा छात्र सभा जिलाध्यक्ष विशाल गौड़ ने धरने को समर्थन दिया.