कोरोना मरीजों की सेवा, परिजनों को सहायता करेगी कांग्रेस, जारी किया हेल्प लाइन नम्बर
कांग्रेस उपलब्ध करायेगी मेडिकल किट, मास्क, सेनेटाइजर- अंकुर वर्मा
![कोरोना मरीजों की सेवा, परिजनों को सहायता करेगी कांग्रेस, जारी किया हेल्प लाइन नम्बर](https://bhartiyabasti.com/media-webp/2021-05/ankur-verma.jpg)
बस्ती . कोरोना संकट काल में मरीजों और उनके परिजनों की मदद के लिये कांग्रेस ने जिला एवं ब्लाक स्तर पर हेल्प लाइन नम्बर जारी किया है. प्रदेश नेतृत्व से मिले दिशा निर्देश के अनुरूप जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने बताया कि पार्टी की ओर से कोरोना से बचाव हेतु दवा का किट, मास्क, सेनेटाइजर सम्बंधित लोगों में उपलब्ध कराया जायेगा. कांग्रेस अध्यक्ष अंकुर वर्मा ने बताया कि कोरोना मरीज या उनके परिजन उनके मोबाइल नम्बर 9415669836 पर सम्पर्क कर सकते हैं.
ब्लाक स्तरीय कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों का हेल्प लाइन नम्बर जारी करते हुये अंकुर वर्मा ने बताया कि इस संकटकाल में कांग्रेस का हर कार्यकर्ता यथा संभव सहयोग को प्रस्तुत है. उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी और प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू स्वयं इस अभियान की निगरानी कर रहे हैं.
बताया कि बनकटी में राम प्रीत दुसाध मोबाइल नम्बर 9628878720, सल्टौआ में प्रताप नारायण मिश्र 6393486745 , गौर से रवीन्द्र प्रताप सिंह राजन 9918718500 , विक्रमजोत मनोज सिंह 9984545150 कुदरहा में मोहम्मद युसुफ अंसारी 8601799171, बहादुरपुर राम चन्द्र चौहान 9451863264, कप्तानगंज प्रदीप चौधरी 8707276030, साऊघाट से फिरोज खान 7379037326 दुबौलिया रघुनाथ चौहान 9721723798 बस्ती सदर में अनुराग पाण्डेय 6387443359 रुधौली में नवीन कन्नौजिया 7310080143 रामनगर में रमेश उपाध्याय 6392947496 हर्रैया से संत कुमार मिश्र 9451437530 परशुरामपुर में अर्जुन पासवान 9648323257 के नम्बरों पर फोन कर कोरोना मरीजों के इलाज एवं परिजनों को सहयोग हेतु सुविधा प्राप्त की जा सकती है.