सफाईकर्मियों के चुनाव में धांधली का आरोप, सोमईराम, रूद्रनरायन ने दिया त्यागपत्र

सफाईकर्मियों के चुनाव में धांधली का आरोप, सोमईराम, रूद्रनरायन ने दिया त्यागपत्र
bhartiya basti

बस्ती . चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुये अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सोमईराम आजाद एवं रूद्रनरायन उर्फ रूदल ने उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ से त्याग पत्र दे दिया है. सोमईराम ने बताया कि 29 जुलाई को आडिटोरियम में हुये चुनाव प्रक्रिया में व्यापक मनमानी की गई. कोई स्पष्ट मतदाता सूची नहीं बनाया गया था और चुनाव अधिकारी राघवेन्द्र तिवारी मतदान सम्पन्न होने के बाद पहुंचे. ऐसे में इस चुनाव की वैद्यता संदिग्ध हो गयी है.

प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से सोमईराम एवं रूद्रनरायन उर्फ रूदल ने बताया कि अति शीघ्र संयुक्त अधिवेशन बुलाया जायेगा जिसमें भावी रणनीति तंय की जायेगी. कहा कि मतदान के दिन मतदाता सूची की जगह व्लाकवार पे रोल के आधार पर मतदान कराया गया जिस पर  सहायक विकास अधिकारी पंचायत अधिकारी के हस्ताक्षर तक नहीं थे, सफाईकर्मियों से आई.डी. प्रूफ तक नहीं लिया गया. षड़यंत्र पूर्वक हुये चुनाव को सफाईकर्मी खारिज कर देंगे.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti