सफाईकर्मियों के चुनाव में धांधली का आरोप, सोमईराम, रूद्रनरायन ने दिया त्यागपत्र
.png)
Leading Hindi News Website
On
प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से सोमईराम एवं रूद्रनरायन उर्फ रूदल ने बताया कि अति शीघ्र संयुक्त अधिवेशन बुलाया जायेगा जिसमें भावी रणनीति तंय की जायेगी. कहा कि मतदान के दिन मतदाता सूची की जगह व्लाकवार पे रोल के आधार पर मतदान कराया गया जिस पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत अधिकारी के हस्ताक्षर तक नहीं थे, सफाईकर्मियों से आई.डी. प्रूफ तक नहीं लिया गया. षड़यंत्र पूर्वक हुये चुनाव को सफाईकर्मी खारिज कर देंगे.
On
ताजा खबरें
About The Author
