यूपी के बस्ती में निर्माण कार्यो में मनमानी का आरोप, डीएम को सौपा पत्र, कार्रवाई की मांग

यूपी के बस्ती में निर्माण कार्यो में मनमानी का आरोप, डीएम को सौपा पत्र, कार्रवाई की मांग
Basti news

 गुरूवार को बभनान नगर पंचायत बचाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष दीपक जायसवाल और सभासद प्रतिनिधि अभिषेक कसौधन दीपू ने जिलाधिकारी को पत्र देकर नगर पंचायत बभनान बाजार में कराये जा रहे विकास कार्यो के घटिया निर्माण की स्थलीय जांच कराकर दोषी अधिकारी, ठेकेदार के विरूद्ध कार्रवाई और धन की रिकबरी कराये जाने की मांग किया है।


डीएम को सौंपे पत्र में दीपक जायसवाल और अभिषेक कसौधन दीपू ने बताया कि आदर्श बभनान नगर पंचायत के सभी 14 वार्डो में नाली, सी.सी. रोड, सड़क निर्माण में बड़े पैमाने पर मनमानी के साथ ही अधोमानक सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। ये घटिया निर्माण चंद दिनों में टूट जायेंगे और केवल सरकारी धन का बन्दरबांट हो रहा है। नगर पंचायत अध्यक्ष,   अधिशाषी अधिकारी और विभागीय अधिकारी जनता की शिकायतोें पर चुप्पी साधे हुये हैं। उनकी मिलीभगत से  पेयजल, स्ट्रीट लाइट के साथ ही अन्य कार्यो में बड़े पैमाने पर मनमानी की जा रही है। मांग किया कि आर्थिक भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिये निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित किया जाय।

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti