कटेश्वर पार्क को लेकर नगर पालिका की बोर्ड मीटिंग में हुआ बड़ा फैसला

संवाददाता-बस्ती (भा.ब.). पुनर्निमित कटेश्वर पार्क को ठेके पर संचालित करने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से नगर पालिका बोर्ड की बैठक में पास किया गया. नगर पालिका बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करते हुए नगर पालिकाध्यक्ष रूपम मिश्रा ने सभासदों द्वारा विकास कार्यों के प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए कहा की बस्ती का सर्वागीण विकास सबके सहयोग से संभव है.
बैठक में सभासद प्रमोद कुमार, डब्लू, ममता देवी, शान्ती शुक्ला, ताड़कनाथ जायसवाल, मोहम्मद सिद्दीक, चुनमुन लाल, विशाल, माया दूवी, दिनेश गुप्ता, अब्दुल अजीज, मंजू श्रीवास्तव, पूनम शुक्ला, निशात बानो, कृष्ण कुमार पाण्डेय, मो0 अहमद सज्जू, मीरा राय, पूनम श्रीवास्तव, कमरूलहुदा, मोहम्मद इद्रीस, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, परमेश्वर कुमार शुक्ल, दीप आनन्द, शालू यादव, नामित सदस्यो में प्रभाकर मणि त्रिपाठी, अश्वनी श्रीवास्तव, अतुल सिंह, दन्द्रावती देवी, कन्हैया लाल, अधिशासी अधिकारी अखिलेश त्रिपाठी, सहायक अभियन्ता घनश्याम चित्रगुप्त, अवर अभियन्ता अशोक कुमार सिंह, मो दानिश, सफाई निरीक्षक सोम कुमार, दिनेश वर्मा, गिरीश कुमार सिंह, विपुल कुमार शुक्ल, लिपिक वेद प्रकाश पाण्डेय के साथ अन्य लोग मौजूद रहे.