जीएसटी सरलीकरण की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को भेजा 12 सूत्रीय ज्ञापन

बस्ती . समाजवादी पार्टी व्यापार सभा जिलाध्यक्ष रघुनन्दन राम साहु के नेतृत्व में व्यापारियों के प्रतिनिधि मण्डल ने बुधवार को जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को 12 सूत्रीय ज्ञापन भेजकर विसंगतिपूर्ण जीएसटी का सरलीकरण कर व्यापार को तबाह होने से बचाने की मांग किया है.
प्रधानमंत्री को भेजे 12 सूत्रीय ज्ञापन में पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने, जीएसटी के तीन स्लैब बनाये जाने, समय निश्चित कर रिफन्ड वापस किये जाने, रिर्टन की तिथि 30 सितम्बर 2021 किये जाने, जीएसटी में पंजीकृत व्यापारी को कोरोना महामारी में कवर करते हुये 10 लाख रूपये का बीमा लाभ दिये जाने, खाद्यान्न, गल्ला, दलहन आदि जीएसटी में कर मुक्त हैं, ऐसे में देयता समाप्त किये जाने, जीएसटी पोर्टल पर होल सेलर, रिटेलर दोनों के लिये एक और कॉलम बढाये जाने, पंजीकृत वाले स्थान पर विवादों का निपटारा किये जाने, जीएसटी में गिरफ्तारी का प्राविधान समाप्त किये जाने आदि की मांग शामिल है.
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से बलराम यादव, हरिशंकर सोनी, इरशाद खान, मनोज चौधरी, सौरभ गुप्ता, भोला यादव, वीरेन्द्र चौधरी, इकबाल अहमद ‘काजू’ सनी गुप्ता, रवि चौधरी, विनोद चौधरी, अमन जायसवाल, विजय कुमार, पवन श्रीवास्तव, दिनेश कसौधन शामिल रहे.