बस्ती कोतवाल नपे, चौकी प्रभारी भी सस्पेंड, एसपी अभिनंदन का बड़ा फैसला

बस्ती कोतवाल नपे, चौकी प्रभारी भी सस्पेंड, एसपी अभिनंदन का बड़ा फैसला
बस्ती कोतवाल नपे, चौकी प्रभारी भी सस्पेंड, एसपी अभिनंदन का बड़ा फैसला

 यूपी में स्थित बस्ती शहर के चर्चित बैरिहवां मामले में पुलिस पर बड़ी कार्रवाई की गई है. एसपी अभिनंदन ने कोतवाली प्रभारी राणा डीपी सिंह और चौकी इंचार्ज अरुण पांडेय को सस्पेंड कर दिया है. इस निर्णय को उस विवाद के बाद लिया गया, जिसमें आरोप है कि पुलिस की उपस्थिति में मालवीय रोड के पास बैरिहवां में एक मकान की चहारदीवारी तोड़ी गई थी. यह घटना 30 मई 2025 को हुई थी, जब दिनदहाड़े चहारदीवारी को गिरा दिया गया. इस मकान में रहने वाली अजिता त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने विरोध किया तो पुलिस ने उनके घर की बेटियों को थाने ले जाकर घंटों बैठाए रखा.

WhatsApp Image 2025-06-21 at 12.40.14 PM
एसपी द्वारा जारी निलंबन आदेश पत्र, जिसमें लापरवाही और नियम उल्लंघन का उल्लेख किया गया है

साथ ही यह भी कहा गया कि अभी तक टूटी हुई दीवार की मरम्मत नहीं की गई है. अजिता त्रिपाठी ने मामले की शिकायत कमिश्नर और डीआईजी से की, साथ ही उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक तक को पूरे मामले में पुलिस की मिलीभगत की जानकारी दी. कार्रवाई न होने पर पीड़ित पक्ष ने कोतवाली के सामने धरना भी दिया था.

विवाद के बढ़ते ही डीआईजी संजीव त्यागी ने पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी संतकबीरनगर के एएसपी सुशील कुमार सिंह को सौंपी. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद डीआईजी के निर्देश पर एसपी ने दोनों पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया. कोतवाल राणा डीपी सिंह के निलंबन के बाद कलवारी थाने के एसएचओ दिनेश चंद्र चौधरी को बस्ती का नया कोतवाल बनाया गया है. इसके साथ ही पुलिस विभाग में कुछ अन्य परिवर्तन भी किया गया हैं. एसओ गौर गजेन्द्र प्रताप सिंह को एसओ कलवारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. एसपी के वाचक परमाशंकर यादव को अब एसएचओ गौर बनाया गया है. वहीं क्राइम ब्रांच के सुभाष सिंह को एसपी कार्यालय का नया वाचक नियुक्त किया गया है.

बस्ती में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी, 10 दिन बाद भी FIR नहीं यह भी पढ़ें: बस्ती में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी, 10 दिन बाद भी FIR नहीं

इसी केस में यह भी सामने आया कि बिना किसी आधिकारिक अनुमति के एक राजस्व विभाग का कर्मचारी भी मौके पर पहुंचा था. इस पहलू की जांच एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान कर रहे हैं. अब जल्द ही उस लेखपाल पर भी कार्रवाई हो सकती है.
इस पूरे मामले में जांच की निगरानी डीएम रवीश गुप्ता और कमिश्नर अखिलेश सिंह कर रहे हैं. एडीएम प्रतिपाल सिंह और एएसपी ओमप्रकाश सिंह अलग-अलग बिंदुओं की जांच कर रहे हैं.

Basti News: कैरम में अर्पिता, बैडमिंटन में सकीना ने मारी बाजी, कबड्डी में एचएमए इण्टर कॉलेज रहा अव्वल यह भी पढ़ें: Basti News: कैरम में अर्पिता, बैडमिंटन में सकीना ने मारी बाजी, कबड्डी में एचएमए इण्टर कॉलेज रहा अव्वल

On

About The Author

Shobhit Pandey Picture

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।