जागरूकता रैली में दी जेई/एईएस से बचाव की जानकारी
यह विचार प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. सतीश चन्द्र द्विवेदी ने व्यक्त किया.
वे शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में जेई/एईएस के प्रति जनजागरूकता रैली को सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इस बीमारी से बचाव ही एक मात्र उपाय है.
यह भी पढ़ें: बस्ती: सरदार पटेल जयंती पर भाजपा की पदयात्रा में उमड़ा जनसैलाब, “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” के नारों से गूंजा कप्तानगंजउन्होंने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जेई से बचाव के लिए दो टीके लगाये जाते है. इसे सभी बच्चों को समय से लगवा लें. अपने आस-पास पर्याप्त स्वच्छता रखें. व्यक्तिगत सफाई पर भी ध्यान दें. साफ पेयजल का प्रयोग करें. मच्छर से बचाव करें.
यह भी पढ़ें: बस्ती में मिशन शक्ति कार्यक्रम में बालिकाओं ने रखी अपनी बात, जिलाधिकारी ने दिए हौसला बढ़ाने वाले संदेशजेई/एईएस से बचाव के दिए संदेश
बताया कि 1998 से पूर्वान्चल में यह महामारी की तरह था और इससे पूर्वी उ.प्र., बिहार तथा नेपाल के तमाम बच्चे मर जाते थे. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने उसी समय से सांसद रहते हुए संसद में इससे बचाव के लिए उपाय करने पर जोर दिया.
द्विवेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने पर उन्होंने पिछले ढाई वर्ष में लगातार स्वच्छता अभियान संचालित किया, जिसका परिणाम यह रहा कि अब जेई से मृत्यु में कमी आयी है. सिद्धार्थ नगर (Siddharthnagar), संतकबीर नगर (santkabir nagar) तथा बस्ती (basti) में इस वर्ष बीमारी से कोई मौत नही हुयी है.

बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमें इस स्वच्छता, शुद्ध पेयजल अभियान को जीवन का हिस्सा बनाना होगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने झाडू लगाकर यह संदेश दिया है कि हमें अपने जीवन में आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखना चाहिए. खुले में शौच न जाय, शौच से आने के बाद तथा भोजन करने से पहले हाथ साबुन से धोये. अपने आस-पास गन्दा पानी न जमा होने दें. इससे मच्छर पनपते है.
उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के सभी स्कूलों में प्रार्थना के बाद स्वच्छता विषय पर तथा जेई/एईएस से बचने के लिए जानकारी दी जाती है. प्रधानमंत्री के फिट इण्डिया मूवमेण्ट (Fit India Movement) को आगे बढाने के लिए प्रत्येक स्कूल में प्रार्थना के बाद 15 मिनट के लिए सामान्य व्यायाम भी कराया जायेंगा, ताकि बच्चे व्यायाम के महत्व को समझे.

अभियानों की दी जानकारी
कहा कि भारत सरकार ने इन्द्र धनुष तथा प्रदेश सरकार ने दस्तक अभियान संचालित किया है. इसका उद्देश्य है कि बुखार होने पर तत्काल सरकारी अस्पताल में इसका ईलाज कराये. झाड़-फूक या झोला छाप डाक्टर के चक्कर में न पडे़. प्रत्येक सीएचसी/पीएचसी में बुखार के ईलाज की व्यवस्था की गयी है. दस्तक अभियान के दौरान आशा/एएनएम की सक्रियता से संचारी रोग बुखार से इलाज के प्रति जनजागरूकता फैल रही है.
पुलिस महानिरीक्षक आशुतोष कुमार ने जेई/एईएस जैसे जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए सभी को प्रेरित किया. जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव (DM Basti) ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा जेई/एईएस बचाव शासन की सर्वोच्चय प्राथमिकता है. जिले के प्रत्येक गॉव में दस्तक अभियान संचालित है. जन जागरूकता रैली में आये प्रत्येक छात्र-छात्राए अपने आस-पास के लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करें.
संचारी रोग की दी जानकारी
सीएमओ डॉ. एके गुप्त ने दस्तक अभियान, संचारी रोग नियंत्रण के बारे में विस्तृत जानकारी दिये. सीडीओं अरविन्द पाण्डेय ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया तथा प्रधानाचार्य योगेश शुक्ला ने कार्यक्रम का संचालन किया.
इसके पूर्व राजकीय इण्टर कालेज प्रांगण से जेई/एईएस जन जागरूता रैली निकली. इसे सांसद हरीश द्विवेदी (Harish Dwivedi), सीडीओ अरविन्द पाण्डेय तथा एडीएम रमेश चन्द्र ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, जो स्टेडियम में आकर समाप्त हुयी.
‘जेई/एईएस को भगाना है’
इसमें राजकीय इण्टर कालेज, खैर इण्टर कालेज, पूर्व मा. विद्यालय कटेस्वर पार्क, लिटिल फ्लावर स्कूल, ब्लूमिंग बडस, कपिल गंगा स्कूल, जागरण पब्लिक स्कूल, सावित्री विद्या बिहार, सक्सेरिया इण्टर कालेज, श्रीराम पब्लिक स्कूल, इण्डियन पब्लिक स्कूल, उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी, यूनिक साईंस एकेडमी, सेण्ट जेवियर्स स्कूल, इकरा पब्लिक स्कूल, श्री कृष्ण पाण्डेय स्कूल, अभिलाषा एकेडमी, जीवीएम कानवेण्ट स्कूल, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाईड आदि के छात्र-छात्राओं ने जन जागरूकता रैली मंे भाग लिया. उन्होंने जेई/एईएस को भगाना है. नारों से लोगो केा भी जागरूक किया.
इस अवसर पर राजेन्द्र नाथ तिवारी, अजय सिंह गौतम, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक शिव बहादुर सिंह, प्रधानाचार्य नीलम सिंह, निलोफर उस्मानी, जगदीश प्रसाद शुक्ल, एसडीएम शिव प्रताप शुक्ल, अरूण कुमार विभिन्न स्कूल, कालेज के प्रधानाचार्य, अध्यापक-अध्यापिकाए एवं संभ्रान्त नागरिक उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें: प्रेरणा एप के विरोध में शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस
ताजा खबरें
About The Author
.jpg)