युवाओं और अनुभवी खिलाडिय़ों के संतुलन के साथ बंगलादेश की टी-20 विश्व कप टीम घोषित

युवाओं और अनुभवी खिलाडिय़ों के संतुलन के साथ बंगलादेश की टी-20 विश्व कप टीम घोषित
Bhartiya Basti

ढाका युवाओं और अनुभवी खिलाडिय़ों के संतुलन के साथ बंगलादेश ने गुरुवार को आईसीसी टी-20 विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। टीम की कमान महमूदुल्लाह ही संभालेंगे और उनके साथ अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन, सौम्य सरकार और मुशफिकुर रहीम भी फ्रंट से टीम का नेतृत्व करेंगे। वहीं तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान एक बार फिर बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में छाप छोडऩा चाहेंगे। रहमान ने 2016 टी-20 विश्व कप में 16.6 की औसत से नौ विकेट लिए थे, जबकि 2019 विश्व कप (वनडे) में वह तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।

टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे, क्योंकि उन्होंने अगली पीढ़ी को उभरने का मौका देने का फैसला किया है। उल्लेखनीय है कि तमीम टी-20 विश्प कप के 2016 के संस्करण में 73.75 की औसत के साथ 295 रन बना कर शीर्ष रन-स्कोरर रहे थे। उनकी जगह टीम में सलामी बल्लेबाज नईम शेख और लिटन दास प्रभावशाली शुरुआत देना चाहेंगे।

22 वर्षीय नईम के अलावा 21 वर्षीय ऑलराउंडर शमीम हुसैन और अफिफ हुसैन और 20 वर्षीय तेज गेंदबाज शोरफुल इस्लाम टीम में सबसे युवा खिलाड़ी हैं। शमीम और शोरफुल दोनों बंगलादेश की अंडर-19 टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं, जिसने 2020 की शुरुआत में अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप जीता था।

बंगलादेश की टीम : महमूदुल्लाह (कप्तान), नईम शेख, सौम्य सरकार, लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, अफिफ हुसैन, नूरुल हसन सोहन, मेहदी हसन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, शैफ उद्दीन, शमीम हुसैन।

Advertisement

रिजर्व खिलाड़ी : रुबेल हुसैन, अमीनुल इस्लाम बिप्लब।

On

ताजा खबरें

यूपी: 207 करोड़ रुपए से आपके जिले में बनेंगी यह सड़के, देखें लिस्ट
बस्ती में नए तरीके से बनेगा हनुमानगढ़ी, 1.31 करोड़ रुपए मंजूर
यूपी के गोरखपुर में मेट्रो के बनेंगे 27 स्टेशन
बस्ती में कांग्रेस ने विश्वनाथ चौधरी को बनाया जिलाध्यक्ष
Aaj Ka Rashifal 21 March 2025: मिथुन, कर्क, सिंह, मेष, धनु, वृषभ,कुंभ, वृश्चिक, कन्या, मीन,मकर, तुला का आज का राशिफल
यूपी के इस जिले में बनेंगी यह तीन सड़के, जल्द शुरू होगा टेंडर प्रोसेस
यूपी के इस जिले में इस रूट पर मेट्रो चलने के लिए तैयार, जानें किराया और स्टॉपेज
यूपी के इस जिले को मिलेगा 170 किलोमीटर लंबा रेल कॉरिडोर
यूपी के इस जिले में खत्म होगा जाम, इस तरह गाड़ियां भरेंगी फर्राटा
आईपीएल 2025: ये पांच युवा सुपरस्टार मचाएंगे तहलका, सबकी नजरें इन पर रहेंगी!