अयोध्या में कामगारों के लिए www.upssb.in पोर्टल लॉन्च, ऐसे उठाएं लाभ
अयोध्या. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अयोध्या मण्डल के 1 लाख 26 हजार 784 श्रमिकों के खाते में 12 करोड़ 67 लाख 84 हजार रूपये आनलाइन हस्तांतरण किये गये. मुख्यमंत्री ने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित ‘आपदा राहत सहायता योजना‘ के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश के 23 लाख श्रमिकों के साथ-साथ अयोध्या क्षेत्रान्तर्गत जनपद अयोध्या के 40135 श्रमिक, जनपद बाराबंकी के 22483, जनपद सुल्तानपुर के 27367, जनपद अम्बेडकरनगर के 19362 एवं जनपद अमेठी के 17437 पंजीकृत प्रत्येक श्रमिक को रू0 1000 की आपदा राशि का आनलाइन हस्तांतरण कर दिये गये.
इस अवसर पर जनपद अयोध्या स्थित एनआईसी में मौजूद विधायक वेद प्रकाश गुप्ता द्वारा अनुज कुमार झा जिलाधिकारी, श्रीमती अनिता यादव मुख्य विकास अधिकारी, आनन्द कुमार सिंह सहायक श्रमायुक्त, रोहित प्रताप, शिशिर कुमार श्रीवास्तव, श्रम प्रवर्तन अधिकारी की उपस्थिति में 05 लाभार्थियों में रातरानी, महेश कुमार, जगन्नाथ, पवन कुमार एवं राजेश कुमार को एक-एक हजार के स्वीकृत प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया.इसी प्रकार क्षेत्रान्तर्गत अन्य जनपदों में भी स्वीकृत प्रमाण पत्रों का वितरण माननीय की उपस्थिति में कराया गया. इसके अतिरिक्त माननीय मुख्यमंत्री द्वारा ’उत्तर प्रदेश राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड’ में असंगठित क्षेत्र के कामगारों के पंजीकरण हेतु www.upssb.in पोर्टल का भी शुभारम्भ किया गया, जिसके अन्तर्गत मोची, नाई, रिक्शा चालक, ठेला चालक, माली, खोमचा इत्यादि श्रमिक भी जनसेवा केंद्र ( CSC) के माध्यम से आनलाइन पंजीकृत होकर संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है.