अयोध्या में पौधारोपण की तैयारियां, डीएम ने कहा- सभी विभाग हासिल करें लक्ष्य

अयोध्या में पौधारोपण की तैयारियां, डीएम ने कहा- सभी विभाग हासिल करें लक्ष्य
Environment1

अयोध्या. जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने वर्ष 2022-22 में पौधारोपण की विभागवार तैयारियों की गहन समीक्षा की. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों को शासन द्वारा प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप पौधारोपण हेतु समस्त तैयारियों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये है. इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी   दिव्या ने बताया कि वर्ष 2021-22 हेतु जनपद में कुल 40 लाख 54 हजार 769 पौधों को रोपित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसके क्रम में ग्राम्य विकास विभाग को 11,54,880, राजस्व विभाग 130320 व पंचायती राज विभाग को 130320, आवास विकास विभाग को 6960, औद्योगिक विकास विभाग 3360, नगर विकास 19320, सिंचाई विभाग 9480 व लोक निर्माण विभाग को 9480, कृषि विभाग को 221652, पशुपालन विभाग 5400, सहकारिता को 5280, उद्योग 7440, विद्युत 4320, माध्यमिक शिक्षा 2628 व बेसिक शिक्षा को 2628, प्राविधिक शिक्षा 4920, उच्च शिक्षा 18720, श्रम 2880, स्वास्थ्य 8640, परिवहन 2880, रेलवे 17520, रक्षा 7200, उद्यान 144511, पुलिस 6240, पर्यावरण 212790 तथा वन विभाग को 1915000 पौधों को रोपित करने का लक्ष्य दिया गया है.

जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विभागों के द्वारा अभी पौधरोपण हेतु गड्ढों के खुदाई का कार्य पूर्ण नही किया गया है वे दो दिनों के अंदर प्रत्येक दशा में गड्ढे खुदाई का कार्य पूर्ण कर यथास्थिति से अवगत करायें. इसी के साथ उन्होंने कहा कि जिन विभागों को वन विभाग से पौधों को लेना है वे 7 दिनों के अंदर वन विभाग को मांग पत्र प्रेषित कर दें.

यह भी पढ़ें: यूपी में मस्जिद समेत इन 33 मकानों पर चल सकता है बुलडोजर, अवैध निर्माण पर होगी कार्रवाई

जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी व अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को पौधारोपण हेतु बनायी गयी प्रत्येक साइड के इंचार्ज की तैनाती कर उसका नाम पदनाम व मोबाइल नम्बर की सूची तैयार करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करने हेतु सेक्टर/जोनल एवं नोडल अधिकारियों की तैनाती का कार्य भी समय से पूर्ण कर लिया जाय. जिलाधिकारी ने पौधारोपण की तिथि पर वन विभाग की कमाण्ड सेंटर पर उपस्थित रहने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों की तैनाती भी सुनिश्चित करने को निर्देश दिये.

यह भी पढ़ें: पुरानी रंजिश में दलित परिवार को मारा पीटाः एसपी से लगाया न्याय की गुहार

उन्होंने जियो टैगिंग से सम्बंधित प्रशिक्षण का आयोजन 21 जून को करने तथा उसमें सभी सम्बंधित विभागों को अपने एक-एक टेक्निकल कर्मचारी को प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु भेजने के निर्देश दिये, जो प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत अपने-अपने विभाग के कर्मचारियों को जियो टैगिंग का प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करेगा. बैठक में मुख्य विकास अधिकारी   अनिता यादव, प्रभागीय वनाधिकारी   दिव्या, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी कानून व्यवस्था, पीडी डीआरडीए, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, एसपी सिटी सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे.

On

ताजा खबरें

यूपी में एक अप्रैल से राज्य कर्मचारियों के लिए यह करना जरूरी, जारी हुआ आदेश
यूपी के इस जिले में तैयार हुआ गवर्नमेंट कॉलेज, अब अपने ही जिले में मिलेगी उच्च शिक्षा
मुख्यमंत्री योगी से सीधे करे शिकायत, इस तरह फोन पर कर सकते है बात
यूपी में मस्जिद समेत इन 33 मकानों पर चल सकता है बुलडोजर, अवैध निर्माण पर होगी कार्रवाई
Aaj Ka Rashifal 19 March 2025: सिंह, मेष, धनु, कर्क, कुंभ, वृश्चिक, कन्या, मिथुन, मकर,तुला,मीन,वृषभ का आज का राशिफल
यूपी में इन 68 गाँव से निकलेगा 6 लेन का एक्स्प्रेस-वे, जोड़ेगा यह एयरपोर्ट
यूपी में आयुष्मान योजना कार्ड पर इलाज कराने वाले अस्पतालों के लिए जरूरी खबर, सीएम योगी ने दिए यह निर्देश
यूपी में किसानों को होगा दोगुना फायदा! योगी सरकार का यह प्लान तैयार
IPL 2025: करोड़ों की बरसात में सबसे 'गरीब' कप्तान कौन?
आईपीएल 2025: पांच नए सुपरस्टार जो छोटे कद के बावजूद मचा सकते हैं बड़ा धमाका!