अयोध्या में नौ दिवसीय श्रीराम महायज्ञ का शुभारंभ

राम महायज्ञ के आयोजक महंत परशुराम दास महाराज ने बताया कि जब से सिद्ध पीठ संकट मोचन हनुमान किला पर हनुमान के समक्ष राम जन्मभूमि निर्माण में बाधा निवारण के लिए श्रीराम महायज्ञ का शुभारंभ हुआ तब राम मंदिर निर्माण की सभी बाधाएं धीरे-धीरे दूर होना शुरु हुई और 9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने राम जन्मभूमि विवाद को समाप्त करके विवादित भूमि सहित पूरा परिसर राम लला को सौंप दिया. जिसमें राम लला का भव्य मंदिर बन रहा है और शीघ्र ही मंदिर निर्माण पूरा हो जाएगा और प्रभु रामलला अपने दिव्य भवन में विराजमान होंगे.
दास ने बताया कि मंदिर निर्माण शीघ्र पूरा हो और आने वाले भविष्य में कोई बाधा ना आए इसके लिए मंदिर निर्माण तक सिद्ध पीठ संकट मोचन हनुमान किला पर समय समय पर बांधा निवारण राम महायज्ञ का आयोजन होता रहेगा इसी के उपलक्ष में 12 जून से 20 जून गंगा दशहरा के अवसर पर राम महायज्ञ का आयोजन किया गया है.
यज्ञ के यज्ञाचार्य कुलदीप तिवारी के साथ श्रीराम महायज्ञ के आयोजन में मुख्य रुप से राम कथा के मर्मज्ञ चंद्राशु महराज भाजपा के वरिष्ठ नेता और समाजसेवी विकास सिंह ,विश्व रामराज्य महासंघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपिका सिंह, भाजपा रुदौली विधायक रामचंद्र यादव, टांडा विधायक संजू देरी श्याम बाबू गुप्ता साकेत गैस एजेंसी के प्रबंधक बीसी यादव, भाजपा मंत्री विपिन सिंह बबलू, महासचिव आशीष मौर्य, समाजसेवी अमर सिंह ,किसान अग्रवाल, राम महायज्ञ में सेवा के साथ-साथ यज्ञ संचालन में भूमिका निभा रहे है. यज्ञ के आयोजक ने बताया राम महायज्ञ में कोरोन गाइडलाइन का पालन किया जायेगा.
ताजा खबरें
About The Author
