मंगल भवन मंदिर के उत्ताराधिकारी महंत बने कृपालु रामभूषण दास महाराज
अयोध्या.श्री रामनगरी के रामकोट स्थित सिद्ध पीठ श्री मगंल भवन मंदिर में शुक्रवार को महंत श्यामसुंदर शरण जी महाराज की अध्यक्षता में रामनगरी के विशिष्ट संतों महंतो की बैठक हुई. जिसमें रामनगरी के सभी संतो व मंदिर की महंत श्यामसुंदर शरण जी महाराज ने श्री मगंल भवन मंदिर का उत्ताराधिकारी व्यवस्थापक महंत कृपालु रामभूषण दास जी महाराज को बनाया गया. जिसमें मंदिर का रागभोग उत्सव सवैया सुचारू रुप से हो सके.
महंत रामभूषण दास कृपालु जी ने कहा कि महंत श्यामसुंदर शरण जी व सभी संतो के आशीर्वाद मुझे श्री मंगल भवन मंदिर का उत्ताराधिकारी बनाया गया है मैं पूरी निष्ठा व ईमानदारी से मंदिर का विकास व गुरु महंत श्यामसुंदर शरण जी का सेवा करूंगा.उन्होंने कहा कि विरक्त परम्परा के इस मंदिर का विकास उत्तरोत्तर करते हुए सामाजिक दायित्व का निर्वहन करेगे. इस मौके पर जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी डा राघवाचार्य जगद्गुरू रामानन्दाचार्य स्वामी रामदिनेशाचार्य आचार्य पीठ श्री लक्ष्मण किला के महंत मैथली रमण शरण बावन मंदिर के महंत वैदेही बल्लभ शरण रसिक पीठ श्री जानकी घाट बड़ा स्थान के महंत जन्मेजय शरण श्रीरामबल्लभाकुंज के अधिकारी राजकुमार दास बड़ा भक्त माल आश्रम के महंत अवधेश कुमार दास नाका हनुमानगढ़ी के महंत रामदास महंत उद्धव शरण महंत भानूदास महंत जनकदुलारी शरण महंत अजंनीशरण राम अनुग्रह दास सहित बड़ी संख्या में संत साधक मौजूद रहे.