शारीरिक शिक्षा शिक्षक पद पर चयनित हुए हौसिला प्रसाद

शारीरिक शिक्षा शिक्षक पद पर चयनित हुए हौसिला प्रसाद
हौसिला प्रसाद यादव

अयोध्या.(आरएनएस ) बीपीएड संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष व रक्तदान की मुहिम से जुड़े शहर के खुर्दाबाद ,साहबगंज निवासी हौसिला प्रसाद यादव का चयन नवोदय विद्यालय में शारीरिक शिक्षा शिक्षक (फिजिकल एजुकेशन) के पद पर भी हुआ है. राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में श्री यादव ने पूरे देश में 117 वां स्थान पाकर जिले का मान बढ़ाया है . श्री यादव पूर्व में प्रदेश स्तर के खिलाड़ी भी रह चुके है और मौजूदा दौर में रक्तदान की मुहिम से जुड़कर समाजसेवा भी कर रहें है.

संवाददाता से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि सतत परिश्रम, लक्ष्य निर्धारण, ईमानदारी एवं समर्पण ही सफलता का सूत्र है. अपनी सफलता का श्रेय इन्होंने अपने माता, गुरुजन,भाई-बहन व इष्ट- मित्रो को दिया है.

  इनके चयन पर विभिन्न खेल संघो के पदाधिकारियों के अलावा कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह, अवध विश्व विद्यालय क्रीड़ा सचिव डॉ आशीष सिंह, शारीरिक शिक्षाविद डॉ अनिल राजपूत, लेक्चर मंगल प्रजापति, रोहित अग्रवाल, संजय प्रजापति,ताइक्वांडो कोच विशाल गुप्त, बैडमिंटन कोच रमेश यादव, समाजसेवी राजेश चैबे,हरीश तिवारी, आशीष यादव, संगीता आहूजा, सुमिष्ठा मित्रा, आकाश गुप्ता आदि ने हर्ष व्यक्त किया है.

यह भी पढ़ें: अब गोरखपुर से अमृतसर की यात्रा होगी आसान! 12 दिसंबर से शुरू होगी नई साप्ताहिक ट्रेन सेवा

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti