अयोध्या के कोविड कमांड सेंटर में डीएम, सीडीओ और सीएमओ ने किया बैठक, वैक्सीनेशन पर दिया जोर

अयोध्या के कोविड कमांड सेंटर में डीएम, सीडीओ और सीएमओ ने किया बैठक, वैक्सीनेशन पर दिया जोर
ayodhya news

अयोध्या. जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 घनश्याम सिंह के साथ विकास भवन में स्थित कोविड कमाण्ड सेंटर में बैठक किया. बैठक में जिलाधिकारी ने 18 वर्ष से 44 वर्ष तथा 45  आयु के लोगों के सभी विकासखण्डों के अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चल रहे वैक्सीनेशन की मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जानकारी ली तथा वैक्सीनेशन में और तेजी लाने का  आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने अगले चरण में स्थापित 4 वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जहां-जहां पर टीकाकरण का कार्य चल रहा है वहां नियमित गुणवत्ता के साथ पात्र व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाय तथा टीकाकरण करने के पश्चात व्यक्तियों को थोड़ी देर रूकने के बाद जाने दिया जाय जिससे कि कोई प्रतिक्रिया या परेशानी हो तो उसका भी फालोअप किया जा सकें. इसके बाद सिविल लाइन, विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए वैक्सीनेशन कैम्प और  परिवहन विभाग कार्यालय में चल रहे वैक्सीनेशन का किया निरीक्षण तथा कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

इसके बाद जिलाधिकारी व एसएसपी ने सिविल लाइन चैराहे पर कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन न करने वाले दुकानों/प्रतिष्ठानों पर बैठे दुकान मालिकों को सही तरह से मास्क न लगाने, 5 से अधिक ग्राहकों को दुकान में भीड़ लगाने पर दुकानदारों को कड़ी फटकार लगायी तथा कोविड प्रोटोकाल का पालन करने की हिदायत दी. जिलाधिकारी व एसएसपी ने सिविल लाइन, रिकाबगंज, चैक, बजाजा में कई दुकानदारों को कोविड प्रोटोकाल का पालन करने को कहा.

यह भी पढ़ें: पूर्वांचल में अगले हफ्ते भारी बारिश की संभावना – जानें पूरी डिटेल

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti