अयोध्या में जिलाधिकारी ने गांव की नई सरकार से की अपील, कोविड और वैक्सीनेशन के प्रति करें जागरुक

अयोध्या .जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान, बी0डी0सी0 सदस्य, जिला पंचायत सदस्य सहित सभी जागरूक लोगों से अपील की है कि अपने अपने क्षेत्रों में निगरानी समितियों के सदस्यों के साथ आप सभी डोर टू डोर जाकर लोगों को कोविड गाइड लाइन प्रोटोकाल के बारे में जागरूक करने के साथ ही उन्हें यह भी बताये. कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु टीकाकरण आवश्यक किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान न दें.
जिलाधिकारी ने कहा कि वैक्सीनेशन से ही कोविड 19 के गम्भीर संक्रमण से बचा जा सकता है. ग्रामीण क्षेत्रों में तरह-तरह की भ्रामक अफवाहें लोग फैलाते है ऐसे में आप सभी का दायित्व लोगों को जागरूक करने में बढ़ जाता है. आप सभी समन्वय बनाकर निगरानी समिति के साथ घर-घर जाकर जागरूकता फैलाए.
डीएम ने कहा कि भ्रमण के दौरान यह भी देखा जाना आवश्यक है कि किसी घर में लक्षण युक्त व्यक्ति तो नही है और यदि है तो उसने अपना कोविड जांच कराया है या नही. यदि कोविड जांच नही कराया है तो उन्हें कोविड जांच कराने हेतु प्रेरित करने के साथ दवाओं की किट भी उसे उपलब्ध कराये. गांव में बैन एवं आर0आर0टी0 टीम, निगरानी समिति को अपना आपेक्षित सहयोग प्रदान करें.
Read Below Advertisement