अयोध्या में जिलाधिकारी ने गांव की नई सरकार से की अपील, कोविड और वैक्सीनेशन के प्रति करें जागरुक

Leading Hindi News Website
On
जिलाधिकारी ने कहा कि वैक्सीनेशन से ही कोविड 19 के गम्भीर संक्रमण से बचा जा सकता है. ग्रामीण क्षेत्रों में तरह-तरह की भ्रामक अफवाहें लोग फैलाते है ऐसे में आप सभी का दायित्व लोगों को जागरूक करने में बढ़ जाता है. आप सभी समन्वय बनाकर निगरानी समिति के साथ घर-घर जाकर जागरूकता फैलाए.
डीएम ने कहा कि भ्रमण के दौरान यह भी देखा जाना आवश्यक है कि किसी घर में लक्षण युक्त व्यक्ति तो नही है और यदि है तो उसने अपना कोविड जांच कराया है या नही. यदि कोविड जांच नही कराया है तो उन्हें कोविड जांच कराने हेतु प्रेरित करने के साथ दवाओं की किट भी उसे उपलब्ध कराये. गांव में बैन एवं आर0आर0टी0 टीम, निगरानी समिति को अपना आपेक्षित सहयोग प्रदान करें.
On
ताजा खबरें
About The Author
