BJP Manifesto में अयोध्या से खास कनेक्शन, बीजेपी ने एक तीर से साधे कई निशाने, तस्वीर वायरल

दिल्ली में BJP ने जारी किया घोषणा पत्र
चार महीने पुरानी तस्वीर संग बीजेपी ने साधे कई निशाने
पीएम मोदी भी तस्वीर में आए नजर

BJP Manifesto में अयोध्या से खास कनेक्शन, बीजेपी ने एक तीर से साधे कई निशाने, तस्वीर वायरल
pm narendra modi

BJP Manifesto For Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित अपने कार्यालय में घोषणा पत्र जारी किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा मौजूद रहे.

पार्टी ने 76 पन्ने के घोषणा पत्र में कई अहम वादे और दावे किए हैं. इन सबके एक चीज की चर्चा जोरों पर हो रही है. दरअसल पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मौजूद एक परिवार की फोटो लगाई है. यह फोटो ज्यादा पुरानी नहीं बल्कि बीते साल 30 दिसंबर 2023 की है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या आए थे. इस दौरान पीएम ने निषाद परिवार से बात कर उनका हाल जाना था. 

bjp manifesto 2024 lok sabha ayodhya results

UP Housing Scheme 2026: मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत 22 शहरों में नए घर यह भी पढ़ें: UP Housing Scheme 2026: मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत 22 शहरों में नए घर

कौन है ये परिवार?
पार्टी के घोषणा पत्र में गरीब परिवारों के लिए दावे और वादे करते हुए जो फोटो लगाई है वह अयोध्या के एक परिवार की है. यह परिवार उज्जवला योजना का लाभार्थी है. मीरा मांझी का परिवार उज्जवला योजना का 10करोड़वीं लाभार्थी हैं. 

क्या हैं इसके मायने?
बीजेपी के घोषणा पत्र में पीएम मोदी के इस परिवार से मुलाकात की फोटो लगाने के कई मायने निकाले जा रहे हैं. एक ओर जहां माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री और बीजेपी राज्य के निषाद मतदाताओं को आकर्षित करने की कोशिश में हैं तो दूसरी ओर यह भी बताने की कोशिश की जा रही है कि विपक्ष के वह आरोप झूठे हैं जिनमें दावा किया जा रहा है कि सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है