घर से बैंक के लिए निकली युवती का संदिग्ध अवस्था में बरामद
शव मिलने की सूचना के बाद परिजनों से मिलते विधायक रामचन्द्र यादव

इसकी सूचना मोहल्लावासियों द्वारा पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस शव के शिनाख्त की कार्यवाही में जुट गई काफी मशक्कत के बाद शव की पहचान रुदौली कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मालिकजादा के मालिक पुरवा निवासी 21 वर्षीय लड़की के रूप में हुयी . परिजनों के मुताबिक युवती सोमवार की दोपहर लगभग एक बजे पड़ोस की एक बृद्ध महिला से यह कह कर घर से निकली थी की उसके माता पिता जो खेत में थे घर आये तो उन्हें बता देना कि वह किसी काम के सिलसिले में नगर के ही एक बैंक जा रही है . शाम को पुलिस द्वारा उन्हें लड़की के बेहोशी की हालत में कायस्थाना मोहल्ले में होनें की सूचना प्राप्त हुयी .
गूगल पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो- यहां करें क्लिक
टेलीग्राम पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
व्हाट्सऐप पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
ट्विटर पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो - यहां करें क्लिक
फेसबुक पर भारतीय बस्ती को करें लाइक - यहां करें क्लिक
आनन फानन में वें मौके पर पहुँचे परिजनों की मानें तो युवती वहीं पर मृत अवस्था में थी , लेकिन पुलिस का कहना है कि युवती वहां बेहोशी की हालत में थी जिसे नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी पाकर स्थानीय विधायक रामचंद्र यादव पीड़ित परिजनों से मिलने उनके आवास पहुचें जहां उन्होंने घटना का जल्द से जल्द खुलासा कराने का आश्वासन देते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया. फ़िलहाल अब पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है जो इस घटना की जाँच का रुख तय करेंगी.
ताजा खबरें
About The Author
