Ayodhya News: नये संसद के लोकार्पण पर अयोध्या में हुआ दुग्धाभिषेक

Ayodhya News: नये संसद के लोकार्पण पर अयोध्या में हुआ दुग्धाभिषेक
basti news (1)

अयोध्या. भारत के यशस्वी प्रधानमंत्रीजी द्वारा नवीन संसद के लोकार्पण अवसर पर प्रातः सरयू तट के लक्ष्मण घाट पर श्री अयोध्या जी का दुग्धाभिषेक कर पवित्र गंगोत्री जल से श्री नागेश्वरनाथ महादेवजी का जलाभिषेक कर प्रधानमंत्री मोदीजी के प्रयासों के सफलता की कामना की तत्पश्चात रामादल परिसर में प्रतिष्ठित सिद्ध यज्ञशाला पर भगवती बगलामुखी माताजी का आवाहन कर बगला ब्रह्मास्त्र गायत्री महामंत्र से आहुति अर्पित करते हुए देश को समर्पित की गई नवीन संसद को सनातन विरोधी तत्वों से मुक्त करने की प्रार्थना की गई.

जानकारी देते हुए महानुष्ठान के संयोजक पण्डित कल्कि राम ने कहा की भारत के नवनिर्माण हेतु किए जा रहे प्रयासों के बीच राष्ट्र आज २१वीं सदी उज्ज्वल भविष्य के पथ को प्रशस्त और सशक्त बनाने की दिशा में अग्रसर हो चुका है. ज्यों ज्यों श्रीराम जन्मभूमि पर भव्यतम मन्दिर निर्माण का कार्य बढ़ रहा है उसी प्रकार विश्व पटल पर भारत की भूमिका महत्वपूर्ण होती जा रही है. धर्म दण्ड की संसद में स्थापना भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति माननीय प्रधानमंत्रीजी का अपनी जवाबदेही का प्रमाण है. 

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti