Ayodhya News: विश्व कल्याण के लिए महंत जयराम दास ने कराई रामार्चा पूजन
.jpg)
अयाेध्या. विश्व कल्याण व विश्व बंधुत्व की भावना काे लेकर रामनगरी में रामार्चा यज्ञ का आयोजन किया गया. यज्ञ में काफी संख्या में श्रद्धालुगणाें ने सम्मिलित हाेकर अपना जीवन धन्य बनाया. सर्वप्रथम विद्वान वैदिकाें द्वारा विधि-विधान पूर्वक रामार्चा पूजन संपन्न कराया गया. तदुपरांत श्रीरामाश्रम पीठाधीश्वर महंत जयराम दास वेदांती महाराज ने भक्तों को रामार्चा पूजा की कथा व महत्ता सुनाई. भक्तों ने बड़े ही ध्यानपूर्वक रामार्चा की कथा सुनी और अपना जीवन कृतार्थ किया. अंत में यजमान राय परिवार द्वारा भगवान की भव्य आरती उतारी गई.
उसके बाद प्रसाद वितरण हुआ. इस अवसर पर श्रीरामाश्रम पीठाधीश्वर महंत जयराम दास वेदांती महाराज ने कहा कि विश्व कल्याण, बंधुत्व व शांति की भावना काे लेकर रामनगरी में रामार्चा पूजन किया गया. इससे विश्व का कल्याण हाेगा और शांति स्थापित हाेगी. लाेगाें के अंदर विश्व बंधुत्व की भावना आयेगी. उन्होंने कहा कि इस संसार में रामार्चा जैसा काेई यज्ञ नही है. तीनाें लाेकाें में रामार्चा यज्ञ सर्वश्रेष्ठ है.
इससे बढ़कर तीनों लाेक में काेई यज्ञ नही है. यह मनवांछित फल देने वाला है. सभी प्रकार के राेगाें का विनाश करता है. रामार्चा तमाम प्रकार के ग्रहाें से शांति दिलाता है. निर्धनाें काे धन देने वाला और शत्रुओं का नाश करता है. रामार्चा यज्ञ स्वयं सिद्धि स्वरूप है. जाे सभी सिद्धियों को देती है. इससे हमें भक्ति की प्राप्ति हाेती है. मनुष्य जिन कामनाओं काे लेकर रामार्चा यज्ञ करता है. इससे उन कामनाओं की पूर्ति हाेती है. यह सभी शुभ कार्याें में किया जाता है. इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे. जिन्हाेंने श्रीरामार्चा यज्ञ का प्रसाद ग्रहण किया.