सिंचाई व जल संसाधन विभाग के कार्यों का हुआ मूल्यांकन सर्वेक्षण

कृषि विवि द्वारा सिचाई व जल संसाधन विभाग के कार्यों का सर्वेक्षण

सिंचाई व जल संसाधन विभाग के कार्यों का हुआ मूल्यांकन सर्वेक्षण
ayodhya news

अयोध्या.(आरएनएस) आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज, अयोध्या के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने विश्वविद्यालय को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सौंपे गए सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के कराए गए कार्यों का मूल्यांकन एवं सर्वेक्षण कराए जाने के दायित्व के क्रम में विश्वविद्यालय के प्रसार निदेशक डॉ ए पी राव के निर्देशन में डॉ आर आर सिंह, प्रोफेसर मृदा विज्ञान तथा उनके सहयोगी इंजीनियर ए के पांडेय सह प्राध्यापक की एक टीम गठित हुई.

टीम ने आई डब्ल्यू यम पी परियोजना के अंतर्गत स्वीकृत 10 जनपद गोरखपुर, महाराजगंज बस्ती संतकबीरनगर सिद्धार्थ नगर, कुशीनगर, देवरिया ,बलरामपुर, श्रावस्ती एवं बहराइच में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा कराए गए कार्यों इंट्री प्वाइंट एक्टिविटी (आईपीएल) के अंतर्गत् जैसे बाउंड्रीवाल, हैंडपंप प्लेटफार्म, किसान विकास मंच, पक्की गछ गूल, हैंड पंप, वाटर रिचार्ज पिट, खड़ंजा निर्माण तथा कूप मरम्मत आदि का कार्य एवं वाटर शेड विकास कार्य मद के अंतर्गत मृदा एवं नमी संरक्षण हेतु निर्मित संरचनाएं, सतही भूमि जल संरक्षण हेतु निर्मित संरचनाओं के साथ आजीविका उन्नयन अंतर्गत् विभिन्न रोजगार परक क्रियाकलापों का अवलोकन एवं मूल्यांकन हेतु 10 जनपदों का सर्वेक्षण किए जाने के लिए भेजा गया था.

यह भी पढ़ें: बस्ती में कांग्रेस ने विश्वनाथ चौधरी को बनाया जिलाध्यक्ष

कल दिनांक 22 अगस्त 2021 को अंतिम जनपद देवरिया का मूल्यांकन एवं सर्वेक्षण का कार्य कर पूरा कर लिया गया . मूल्यांकन एवं सर्वेक्षण टीम के  डॉ आर आर सिंह ने बताया कि सर्वेक्षण कर लिया गया है ,शीघ्र ही रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी जाएगी, जिससे पुनः प्रदेश को नई योजनाएं प्राप्त हो सके .

Advertisement

डॉ सिंह ने बताया कि ईपीए परियोजना के अंतर्गत् किए गए कार्यों का परिणाम रहा कि शुद्ध पेयजल, जल संरक्षण एवं जन सुविधाओं का विकास हुआ तथा वाटर सेड विकास कार्य मद  के अंतर्गत भी मृदा एवं नमी संरक्षण कर रबी और खरीफ दोनों फसलों की खेती एवं चेक डैम में जल एकत्र कर समय-समय पर आवश्यकतानुसार जल का प्रयोग किया जा रहा है. रिपोर्ट में कुछ सुझाव भी दिए जा रहे हैं, जिससे कृषि से संबंधित रोजगार को बढ़ावा देकर उनके जीवन स्तर को बढ़ाने में सहयोग होगा

On

ताजा खबरें

बस्ती में नए तरीके से बनेगा हनुमानगढ़ी, 1.31 करोड़ रुपए मंजूर
यूपी के गोरखपुर में मेट्रो के बनेंगे 27 स्टेशन
बस्ती में कांग्रेस ने विश्वनाथ चौधरी को बनाया जिलाध्यक्ष
Aaj Ka Rashifal 21 March 2025: मिथुन, कर्क, सिंह, मेष, धनु, वृषभ,कुंभ, वृश्चिक, कन्या, मीन,मकर, तुला का आज का राशिफल
यूपी के इस जिले में बनेंगी यह तीन सड़के, जल्द शुरू होगा टेंडर प्रोसेस
यूपी के इस जिले में इस रूट पर मेट्रो चलने के लिए तैयार, जानें किराया और स्टॉपेज
यूपी के इस जिले को मिलेगा 170 किलोमीटर लंबा रेल कॉरिडोर
यूपी के इस जिले में खत्म होगा जाम, इस तरह गाड़ियां भरेंगी फर्राटा
आईपीएल 2025: ये पांच युवा सुपरस्टार मचाएंगे तहलका, सबकी नजरें इन पर रहेंगी!
यूपी के इस टोल प्लाजा पर बूथ से पहले कट जाएगा टोल टैक्स