Ayodhya Murder Case: अयोध्या में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या, सगे भांजे ने मामा-मामी सहित परिवार को किया खत्म

Ayodhya Murder Case: अयोध्या में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या, सगे भांजे ने मामा-मामी सहित परिवार को किया खत्म
Ayodhya News 13

अयोध्या. अयोध्या स्थित मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या (Ayodhya Murder Case)कर दी गई है. घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई. बताया गया कि घटना थाना इनायतनगर खानपुर के बरिया निसारु गांव की है.

संपत्ति विवाद में सगे भांजे द्वारा अपने मामा- मामी सहित उनके दो बेटे और एक बेटी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई है. घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या शैलेश पांडे और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह मौके पर पहुंच गए साथ ही क्षेत्रों की पुलिस भी मौके पर पहुंचकर आरोपी हत्यारे भांजे की तलाश में लग गई है.

एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि संपत्ति के विवाद को लेकर भांजे ने अपने मामा राकेश कहार, मामी ज्योति और उनके तीन बच्चों जिनकी उम्र 4, 6 व 8 वर्ष है, को आधी रात 12:30 बजे के करीब धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी है. क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर रितेश सिंह ने बताया कि इनायत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरिया निशारू गांव में 35 वर्षीय राकेश कंहार तथा उनका भांजा एक ही मकान में रहते थे. नवासे की जमीन को लेकर मामा- भांजे के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था.

यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh Weather: यूपी के इन जिलो में होगी भारी बारिश!

Ayodhya Murder Case: आरोपी की तलाश में पांच टीमें गठित

बीते शनिवार की देर रात भांजे ने अपने मामा राकेश कुमार एवं मामी ज्योति सहित उनकी एक नाबालिक पुत्री एवं दो नाबालिक बेटों की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और समूचे घटनाक्रम की जानकारी स्थानीय पुलिस सहित प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई.

यह भी पढ़ें: जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिसंबर में उड़ान की संभावना, सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक

घटना की जानकारी होते ही जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए.अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की तलाश में पांच टीमें गठित की गई हैं. आईजी जोन एसएन साबत भी अयोध्या पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. आईजी रेंज अयोध्या डॉ संजीव गुप्ता ने भी घटनास्थल का जायजा लिया. थाना इनायतनगर के ग्राम खानपुर मजरे बरुआ निसारु में हुई एक साथ पांच हत्या में आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी: पिछले साल आए थे ढाई करोड़, इस बार की संख्या तोड़ सकती है रिकॉर्ड! मौनी अमावस्या 2026 के लिए 7 पुल तैयार

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti