राम मंदिर ट्रस्ट व भाजपा पदाधिकारियों के बुद्धि शुद्धि के लिए संतों ने किया हवन

अयोध्या. श्री रामलला के मंदिर विस्तार के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अयोध्या में जमीन खरीद रहा है और मंदिर परकोटे में आने वाले मंदिरों और गृहस्थो के घर मालिकों को अन्यत्र स्थान पर बसाने के लिए अयोध्या में कई स्थानों पर जमीन खरीद रहा है. जमीन खरीद-फरोख्त में अयोध्या के संतो के जांच पड़ताल में काफी अनियमितता दिखाई दे रही है इसके साथ- साथ भाजपा के पदाधिकारी व नेताओं के रिश्तेदार ही कम कीमत पर जमीन खरीदकर ट्रस्ट को बेच रहे है. ऐसे में संतों का एक प्रतिनिधिमंडल सिद्धपीठ करतलिया बाबा आश्रम के महंत बाल योगी रामदस की अध्यक्षता में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट व भाजपा पदाधिकारियों की बुद्धिशुद्धि यज्ञ का आयोजन हुआ. यज्ञ में शामिल संतो ने ट्रस्ट द्वारा जमीन खरीद-फरोख्त घोटाले को सरकार किसी विधिक एजेंसी से जांच कर दोषियों को सजा देने की मांग की.
बाल योगी महंत रामदास ने बताया की ट्रस्ट के जमीन खरीद को लेकर एक नया मामला सामने आया है. जिसमे पहले 20 लाख की भूमि को खरीदी कर कुछ महीनों बाद ट्रस्ट को 2 करोड़ 50 लाख तीन महीने में 12 गुना अधिक मे का बेच दिया गया और 2 करोड़ की जमीन को साढ़े 18 करोड़ में बेची गई. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट जमीन घोटाले में संलिप्त होने का पुख्ता सबूत मिल रहे हैं.संतों ने माना कि भाजपा अब तक राम के नाम पर राजनीति कर रही थी अब भगवान श्रीराम का धन भी हड़प करना चाहती है. भगवान श्री दोनों को सद् बुद्धि दे जिससे मंदिर निर्माण सुचारू रूप से हो सके.यज्ञ में श्री कन्हैया दास महाराज महंत कमल दास महाराज, महंत राम तीरथ दास महाराज ,हनुमानगढ़ी के महंत कमल दास रामायणी महाराज, राकेश पांडे, विनोद दास, बनारसी दास, महंत जमुना दास, महंत नरसिंह दास आदि लोग उपस्थित रहे और सभी संतो ने ट्रस्ट जमीन खरीद-फरोख्त मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की.