अयोध्या कोतवाल अशोक सिंह ने गोद लिया तिहुरा मांझा गांव

अयोध्या कोतवाल अशोक सिंह ने गोद लिया तिहुरा मांझा गांव
भारतीय बस्ती

अयोध्या.कोतवाली क्षेत्र स्थित ग्राम तिहुरा मांझा गांव को शुक्रवार को अयोध्या कोतवाल अशोक सिंह ने गोद लिया है. बता दे कि सिंह बचपन से ही सामाजिक कार्य करते आ रहे है. विगत कोरोना काल मे भी उनके द्वारा अपने क्षेत्र में गरीबों की मदद व हर सम्भव सहायता किया गया. जरूरत मन्दों को भोजन, राशन, किट व आक्सीजन गैस आदि मुहैया कराया गया. उनके सामाजिक कार्यो की सराहना आये दिन होती है. कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य व शिक्षा पर उनका फोकस रहा है. इसी क्रम में वहां पर अपराह्न विश्व राम राज्य महासंघ के सहयोग से गांव में मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया गया तथा लोगो को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया गया. इससे बचाव के भी सभी उपाय बताएं गए.

  इस अवसर पर थाना कोतवाली अयोध्या पुलिस टीम के अलावा उक्त संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपिका सिंह, महासचिव आशीष मौर्य व पत्रकार बी.एस. लाठी, वासुदेव यादव, प्रधान राम करन यादव, समाजसेवी सुरेश यादव आदि बहुत से लोग उपस्थित रहे. इस दौरान तिहुरा मांझा बेल्ट के अन्य कस्बे में भी लोगो के घर- घर जाकर मास्क सैनिटाइजर आदि वितरण का कार्य किया गया. यह भी उल्लेखनीय है कि उक्त ग्राम को कोतवाल अशोक सिंह ने गोंद लिया, ताकि बाढ़ से प्रभावित इस गाँव मे कानून-व्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य, जागरूकता, जनजीवन के स्तर को ऊंचा करना व विकास के कार्यो में सुधार लाया जा सके. इस कार्य के लिए सरकारी सहयोग, जनसहभागिता, गैर सरकारी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जायेगा. समाजसेवी से भी सहयोग का आग्रह किया जाएगा. यह गांव गोंद लेने का मुख्य उद्देश्य यह है कि इस गांव में मांझा बेल्ट के चलते उच्च शिक्षा का काफी अभाव है तथा लोग छोटी-छोटी बातों पर अशिक्षा के कारण लड़ाई झगड़ा करते है तथा स्वास्थ्य के प्रति लोग काफी उदासीन है. एक सार्थक प्रयास शुरू किया गया ताकि लोगो के जीवन व सोच में परिवर्तन हो सके. यहां के प्रधान राम करन यादव, समाजसेवी सुरेश यादव, रविन्द्र आदि ने हर्ष जताया है और कहा है कि हम सभी कोतवाल अशोक सिंह के इस पुनीत कार्य मे पूरा सहयोग करेंगे. यह बड़े हर्ष व शौभाग्य की बात है कि हमारे ग्राम पंचायत को अयोध्या कोतवाल ने गोद लिया है.

यह भी पढ़ें: यूपी में बिजली उपभोक्तों के लिए बड़ा नियम, 1 मई से बदल जाएगा ये सिस्टम, बहुमंजिला इमारतों के लिए भी बड़ी खबर

On

ताजा खबरें

यूपी में बिजली उपभोक्तों के लिए बड़ा नियम, 1 मई से बदल जाएगा ये सिस्टम, बहुमंजिला इमारतों के लिए भी बड़ी खबर
बाजार में गिरावट से घबराएं नहीं, जानिए किन स्टॉक्स में दिख रहा है बेहतर मौका?
RBI का बड़ा कदम: अब फर्जी लोन ऐप से बचना होगा आसान, आधिकारिक लिस्ट होगी वेबसाइट पर
Tata Motors में जबरदस्त तेजी, जबकि टू-व्हीलर स्टॉक्स में दिखी सुस्ती, जानिए पूरी रिपोर्ट
SBI में जोरदार ब्रेकआउट, Wipro में फंसे निवेशक क्या करें? Dixon Tech बना नया स्टार!
यूपी के यह 57 शहर होंगे स्मार्ट, 40 हजार करोड़ का बजट मंजूर
यूपी के इस ज़िले के पुलिसकर्मियों के लिए अच्छी खबर, अब नहीं लगेगी गर्मी
यूपी के इन 400 गांवों को मिलेगी बाढ़ से मुक्ति, नदी के लिए बन रहा 7km का चैनल, सीएम ने किया निरीक्षण
यूपी के इस इलाके में अब नहीं उड़ा सकेंगे ड्रोन, उड़ाया तो होगी FIR, रेड जोन घोषित
केंद्र की एडवाइजरी के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजना शुरू, दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक, बिहार, ओडिशा समेत कई राज्यों में एक्शन