AU Pravesh 2020: PGAT के लिए जारी किये गये ऑनलाइन फॉर्म, यहां देखें पूरी जानकारी

प्रयागराज. AU Pravesh 2020: उत्तर प्रदेश स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय इलाहाबाद ने पोस्ट ग्रेजुएट सब्जेक्ट्स और कोर्सेज के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की तारीखें जारी कर दी हैं. विश्वविद्यालय द्वारा जारी ब्रोशर के अनुसार Arts/Commerce/Science/Law फैकल्टी के लिए साल 2020-21 के लिए तारीखों का ऐलान किया गया है.
AU Pravesh 2020 के लिए ब्रोशर में जानकारी दी गई है कि 10.05.2020 यानी रविवार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और फॉर्म भरे जाएंगे. वहीं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख के संबंध में कहा गया है कि जब भारत सरकार द्वारा कोविड-19 के चलते लागू लॉकडाउन पर जानकारी देने के बाद घोषणा की जाएगी. ब्रोशर में कहा गया है कि एंट्रेस एग्जाम्स के लिए एडमिट कार्ड टेस्ट के एक हफ्ते पहले जारी किये जाएंगे.
AU Pravesh 2020 के लिए दी यह जानकारी
PGAT-I और PGAT II के लिए एंट्रेस टेस्ट पांच लिस्ट्स की तारीख के बारे में बाद में जानकारी दी जाएगी. AU Pravesh 2020 के लिए PGAT-I पाठ्यक्रम के लिए पंजीकरण शुल्क: अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणी रु 800 है और एससी / एसटी / पीएच के लिए 400 रुपए फीस है.
Read Below Advertisement
AU Pravesh 2020 के लिए PGAT-II पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण शुल्क: अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणी रु 1600 – है और एससी / एसटी / पीएच के लिए फीस 800 रुपए है.
प्रत्येक उम्मीदवार रुपये की टोकन राशि 100 रुपए का भुगतान करके परिणाम घोषित होने के एक महीने के भीतर अपनी उत्तर पुस्तिका प्रवेश भवन में देख सकता है .