Astrology Today In Hindi 27 September 2021: सभी राशियों का राशिफल देखें यहां

मेष : आपके हरेक कार्य में उत्साह और उमंग छलकता हुआ प्रतीत होगा. तन-मन में स्फूर्ति और ताजगी का अनुभव करेंगे. पारिवारिक वातावरण खुशहाल रहेगा. मित्रों और स्नेहीजनों के साथ आनंद में समय व्यतीत होगा. माता की तरफ से लाभ होगा.
मिथुन : परिवार में खुशी और आनंद का माहौल रहेगा. नौकरी- धंधे में आपको लाभ का समाचार मिलेगा. उच्च पदाधिकारीगण आपके कार्योंकी प्रशंसा करेंगे. वैवाहिक योग है. स्त्री मित्रों से विशेष लाभ होगा.
Advertisement
सिंह : स्वभाव में उग्रता और क्रोध रहने के कारण आपको काम करने में मन नहीं लगेगा. वाद-विवाद में अपने अहम के कारण किसी की नाराजगी झेलनी पड़ेगी. नौकरी के क्षेत्र में अवरोध आने से निर्धारित कार्य पूरे नहीं कर सकेंगे.
कन्या : बाह्य खाद्यपदार्थ खाने से तबीयत खराब होने की संभावना है. क्रोध को नियंत्रण में रखने के लिए मौन का शस्त्र अधिक कारगर साबित होगा. धन खर्च अधिक होगा. हितशत्रु आपका अहित न करें इसका ध्यान रखें. आग और पानी से बचें.
तुला: प्रणय, रोमांस, मनोरंजन और मौज-मस्ती से भरपूर आज का दिन है. सार्वजनिक जीवन में आप महत्ता प्राप्त करेंगे. यश और कीर्ति में वृद्धि होगी. भागीदारों के साथ लाभ की बात होगी. सुंदर वस्त्र या वस्त्राभूषणों की खरीददारी करेंगे.
वृश्चिक : आज आप अनिश्चितता और सुखशांति के साथ घर में समय व्यतीत करेंगे. शारीरिक तथा मानसिक प्रसन्नता कार्य करने में उत्साह प्रदान करेगी. आफिस में स्टाफ की मदद पाकर बहुत से कार्य पूरे कर सकेंगे. अदूरे कार्य पूरे होंगे.
गूगल पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो- यहां करें क्लिक
टेलीग्राम पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
व्हाट्सऐप पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
ट्विटर पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो - यहां करें क्लिक
धनु : कार्य निष्फलता हताशा पैदा करेगी और आपको क्रोधित करेगी, परंतु क्रोध को नियंत्रण में रखने से बात अधिक नहीं बिगड़ेगी. पेट संबंधी बीमारियों से परेशानी होगी. वाद-विवाद या चर्चा में पडऩे से समस्या पैदा होगी.
मकर : माता का स्वास्थ्य चिंता पैदा कर सकता है. सार्वजनिक जीवन में अपयश या अपकीर्ति आपकी मान-प्रतिष्ठा को हानि पहुचाएंगे. पर्याप्त आराम और नींद न मिलने से स्वास्थ्य खराब होगा. ताजगी तथा स्फूर्ति का अभाव रहेगा. स्त्री वर्ग से नुकसान होने का भय है.
कुंभ: आज आपका मन बहुत राहत महसूस करेगा. शारीरिक स्वस्थता आपके उत्साह में वृद्धि करेगा. पड़ोसियों और भाई बहनों के साथ अधिक मेल-मिलाप रहेगा. घर में मित्रों और स्नेहियों का आगमन आनंददायी बनेगा. प्रवास होने की संभावना है.
मीन : आपके खर्च के अतिरिक्त क्रोध और जीभ पर संयम रखने की सलाह देते हैं. किसी के साथ तकरार होने की संभावना है. आर्थिक मामले या लेन-देन में सावधानी रखें. पारिवारिक सदस्यों के साथ झगड़े होंगे.