Aaj Ka Rashifal, 1 जुलाई 2021: तुला, वृश्चिक और धनु समेत सभी राशियों का राशिफल पढ़ें यहां

Aaj Ka Rashifal, 1 जुलाई 2021: तुला, वृश्चिक और धनु समेत सभी राशियों का राशिफल पढ़ें यहां
libra-horoscope-tula-rashi-today

तुला राशिफल/ Tula Rashifal
आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे. बिना किसी की सलाह लिये बिना आज आपको पैसा कहीं भी इनवेस्ट नहीं करना चाहिए. कोई चिट्ठी या ई-मेल पूरे परिवार के लिए अच्छी ख़बर लाएगी. आपके ईमानदार और ज़िंदादिल प्यार में जादू करने की ताक़त है. कारोबारी जितना हो अपने कारोबार से जुड़ी बातों को किसी से शेयर न करें. अगर आप ऐसा करते हैं तो आप बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं. सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे. यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है. आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है.
उपाय :- सवा किलो आटे को भुनकर उसमे गुड का चूरा मिलाकर चींटियों को डालने से नौकरी व बिज़नेस में फायदा होगा.

यह भी पढ़ें: Today's Astrology 1st July: मेष, वृश्चिक, मिथुन समेत सभी राशियों का राशिफल देखें यहां
यह भी पढ़ें: Today horoscope in hindi 1st july 2021: कन्या, सिंह और कर्क समेत सभी राशियों के राशिफल पढ़ें यहां
यह भी पढ़ें: Horoscope In Hindi, 1st July 2021: मकर, मीन और कुम्भ समेत सभी राशियों के राशिफल पढ़ें यहां

वृश्चिक राशिफल / Vrishchika Rashifal
आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए. बोलते समय और वित्तीय लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है. दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे. जो लोग अब तक सिंगल हैं उनकी मुलाकात आज किसी खास से होने की संभावना है लेकिन बात को आगे बढ़ाने से पहले यह जरुर जान लें कि कहीं वो शख्स किसी के साथ रिश्ते में न हो. नए विचार फ़ायदेमंद साबित होंगे. आज आप ख़ुद को लोगों के ध्यान के केंद्र में पाएंगे, जब कोई आपके सहयोग की वजह से पुरस्कृत होगा या सराहा जाएगा. आज के दिन कुछ भी करने के लिए अपने साथी पर दबाव न डाले, अन्यथा आपके दिलों में दूरियां आ सकती हैं.
उपाय :- आर्थिक स्थिति बेहतर करने के लिए कच्ची साबुत हल्दी चलते पानी में बहाएं.

यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal 16 September 2025: कन्या, सिंह, मीन, वृश्चिक,कर्क,वृषभ,मेष,मिथुन, धनु,कुंभ, तुला, मकर का आज का राशिफल

धनु राशिफल   / Dhanu Rashifal
मुमकिन है कि आपको किसी अंग मे दर्द या तनाव से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़े. आज आपका सामना कई नई आर्थिक योजनाओं से होगा- कोई भी फ़ैसला करने से पहले अच्छाईयों और कमियों पर सावधानी से ग़ौर फ़रमाएँ. घर वालों के साथ समय बिताना ख़ुशनुमा अनुभव रहेगा. अपने प्रिय के साथ आज अच्छी तरह बर्ताव करें. आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे. आज आप ख़ुद को लोगों के ध्यान के केंद्र में पाएंगे, जब कोई आपके सहयोग की वजह से पुरस्कृत होगा या सराहा जाएगा. अपने जीवनसाथी के किसी काम की वजह से आप कुछ शर्मिन्दगी महसूस कर सकते हैं. लेकिन बाद में आपको महसूस होगा कि जो हुआ, अच्छे के लिए ही हुआ.
उपाय :- सूर्योदय के समय प्राणायाम करने से स्वास्थ्य बना रहेगा. (Astrosage.com)

टेलीग्राम पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब

व्हाट्सऐप पर भारतीय बस्ती को करें  सब्सक्राइब

ट्विटर पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो

 

फेसबुक पर भारतीय बस्ती को करें लाइक

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti