भागमभाग के दौर में बेदम समय

भागमभाग के दौर में बेदम समय
Photo by Jon Tyson on Unsplash

किसी ने सोचा था कि कभी ऐसा ही समय आयेगा कि किसी के पास समय ही नहीं रहेगा. दिन अभी भी चौबीस घंटों का है. और घंटों में मिनट भी पहले जितने ही हैं पर पता नहीं समय कहां चला गया है. किसी के पास किसी के लिये टाइम नहीं है. पहले घर के बड़े-बूढ़े कहा करते कि बच्चों के पास उनके लिये टाइम नहीं है पर अब तो बच्चे भी कहने लग गये कि बड़ों के पास बच्चों के लिये टाइम नहीं है. सब मोबाइल की गिरफ्त में हैं. मोबाइल की छाती पर झुके बैठे हैं. मेरी एक मित्र ने मुझसे आग्रह किया है—

खुलने लगे हैं शहर आओ मुलाकात करेंगे,
मोबाइल मत लाना यार हम बात करेंगे.

वे पति-पत्नी अब नहीं रहे जो पांच सौ शब्द प्रति मिनट बोलने के बाद कहा करते—मेरा मुंह मत खुलवाओ. अब तो बस मोबाइल ही खुले हैं. वे भी क्या जायकेदार दिन थे जब घड़ी सिर्फ पापा के हाथ पर होती थी और समय पूरे परिवार के पास हुआ करता. सबके चेहरों पर सुकून हुआ करता. अब सबने समय को मु_ी में लेकर मोबाइल पकड़ लिया है. चेहरों पर उदासियां यूं चिपक गई हैं जैसे किसी ने गोंद लगाकर लिफाफा बंद कर दिया हो.

अगर बात टाइम की करें तो स्कूल जाने के टाइम पर जो पेट दर्द हुआ करता, उसका इलाज किसी डॉक्टर के पास नहीं है. अलार्म बन्द करने के बाद जो चैन की नींद आती है, उसका कोई मुकाबला नहीं है.

Read the below advertisement

ऐसा नहीं है कि सिर्फ अपनों और सपनों के लिये टाइम नहीं बचा है, अब तो समय न अखबार के लिये है, न प्यार के लिये है. सब के सब सुपरसोनिक स्पीड के युग में जी रहे हैं. भागमभाग मची है. उम्र भर की यादें एक उंगली से डिलीट हो जाती हैं. दोनों हाथों में अखबार को खोलकर पढऩे में ऐसा अनुभव होता था कि मानो अपने छोटे से बच्चे को हथेलियों से उठा रखा है. अब तो सब उस पायदान पर चढ़ चुके हैं जहां खुद को देखने का भी किसी के पास समय नहीं है. बस वही दिख रहा है जो मोबाइल दिखा रहा है.

On

ताजा खबरें

यूपी के इन गांवों से इन शहरों की केनेक्टिविटी होगी बेहतर, UPSRTC चलाएगा बस, देखें लिस्ट
मुंबई इंडियंस की बदकिस्मती जारी! सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भी पहला मैच हारी टीम
320 करोड़ की लागत से यूपी में यहां बनेगा रेलवे ओवरब्रिज
यूपी का यह रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट के तर्ज पर हो रहा तैयार
एमएस धोनी ने दीपक चहर को बल्ला मारा, तस्वीर हुई वायरल!
यूपी में विकास प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन, बस्ती के 4 गाँव के किसानों ने डीएम को दिया ज्ञापन
यूपी में सहकारी समितियों की बढ़ी लिमिट, मुख्यमंत्री योगी ने किया ऐलान
IPL 2025: ईशान किशन का बड़ा पलटवार! पहले ही मैच में ठोका तूफानी शतक, BCCI को दिया करारा जवाब
यूपी में वापस होगी बच्चों की फीस! बनी दो सदस्यों की कमेटी, करेगी निजी स्कूलों के अकाउंट्स की जांच
यूपी में इन गाँव की जमीन को लेकर बड़ी खबर, इस वजह से लगी रोक